एडिशनल चीफ इंजीनियर ठेकेदारों से कमीशन वसूल कर ले जा रहा था जयपुर, ACB ने कार से बरामद किया 8.10 कैश

कोटा 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए जलदाय विभाग के एडिशनल चीफ इंजीनियर (ACE) की कार से 8.10 कैश बरामद किया है। ACB को सूचना मिली थी कि इंजीनियर ठेकेदारों से कमीशन वसूल कर रकम जयपुर लेकर जा रहा था। ACB ने चीफ इंजीनियर का पीछा किया और बड़गांव चौकी के पास कार को रुकवा कर जांच की और 8.10 कैश बरामद किया। रकम को लेकर चीफ इंजीनियर कोई जवाब नहीं दे सका।

अमृत की पुड़िया जैसा है…

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि एसीबी को मुखबिर के जरीये सूचना मिली थी कि जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेश जांगिड़ कोटा संभाग में विभाग के अंतर्गत चल रहे कामों में ठेकेदारों से कमीशन लेते हैं। वह कमीशन के तौर पर ली गई मोटी रकम लेकर अपनी एसयूवी कार RJ 20 UA 9387 से से जयपुर जाएंगे। इस सूचना के बाद एसीबी ने औचक जांच की। बड़गांव पुलिस चौकी के सामने जब देर रात महेश जांगिड़ अपनी कार से जयपुर की तरफ जा रहे थे तो कार को रुकवा कर जांच की गई। जिसमें एसीबी को 8.10 लाख रुपए मिले। इन रूपयों के बारे में जब उनके पूछताछ की तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। एसीबी की टीम देर रात तक महेश जांगिड़ से इन रुपयों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश में जुटी रही।

एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि रुपए मिलने के बाद एक टीम नागौर जिले के लाडनूं में महेश जांगिड़ के घर भेजी गई है जहां के वह मूल निवासी हैं। वहीं एक टीम कोटा सर्च की कार्यवाही की रही है। एडिशनल चीफ इंजीनियर महेश जांगिड करीब डेढ़ साल से कोटा में तैनात है।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

अमृत की पुड़िया जैसा है…

गहलोत ने महिला का हटाया घूंघट तो खड़ा हो गया बवाल, भाजपा ने पूछा फिर ये सवाल

RAS के 900 पदों पर भर्ती के लिए जल्दी जारी होगा नोटिफिकेशन | कार्मिक विभाग ने RPSC को भेजा भर्ती का पत्र

राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत, मिलेंगे 11-11 लाख, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल