Bharatpur: वसूली के लिए पीछा कर रही थी RTO की टीम तो पलट गया ट्रेलर, ड्राइवर की मौत | हादसे के बाद RTO टीम हुई फरार

भरतपुर 

भरतपुर में RTO की टीम की वजह से एक ट्रेलर चालक की जान चली गई। दरअसल RTO की टीम ने अवैध वसूली के लिए एक ट्रेलर का पीछा किया और अपनी गाड़ी उसके पीछे दौड़ा दी। इस पर ट्रेलर चालक ने भी अपने वाहन की स्पीड बढ़ा दी और बेकाबू होकर पलट गया। इससे ट्रेलर चालक की मौत हो गई।  इस सबके बाद आरटीओ की टीम ट्रेलर चालक को मौके पर मरता हुआ छोड़कर फरार हो गई।

एडिशनल चीफ इंजीनियर ठेकेदारों से कमीशन वसूल कर ले जा रहा था जयपुर, ACB ने कार से बरामद किया 8.10 कैश

घटना सेवर थाना इलाके में आगरा जयपुर नेशनल हाईवे की है जहां आरटीओ ने नाकाबंदी की हुई थी। इस हाइवे पर आरटीओ की फ्लाइंग टीम द्वारा जमकर वसूली करती है। जानकारी के अनुसार  अजमेर के केसरपुरा निवासी गजेंद्र (30) अजमेर से सीमेंट की बोरियों से भरे ट्रेलर को भरतपुर लेकर लेकर आ रहा था। आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर आरटीओ की टीम ने उसे  रुकने का इशारा किया, लेकिन गजेंद्र ने ट्रेलर नहीं रोका।इस पर आरटीओ के अधिकारियों ने ट्रेलर के पीछे अपनी बोलेरो दौड़ा दी।

आरटीओ अधिकारियों से बचने के लिए गजेंद्र ने भी ट्रेलर की रफ़्तार बढ़ा दी और  कुछ दूर जाकर वह बेकाबूहोकर पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर सीमेंट के बोर चरों तरफ बिखर गए ट्रेलर का चालक गजेंद्र केबिन के फंस गया। हादसे के बाद आरटीओ के अधिकारी और कर्मचारी चालक को मरते हुए छोड़कर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रेलर चालक को केबिन से बहार निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

एडिशनल चीफ इंजीनियर ठेकेदारों से कमीशन वसूल कर ले जा रहा था जयपुर, ACB ने कार से बरामद किया 8.10 कैश

अमृत की पुड़िया जैसा है…

गहलोत ने महिला का हटाया घूंघट तो खड़ा हो गया बवाल, भाजपा ने पूछा फिर ये सवाल

RAS के 900 पदों पर भर्ती के लिए जल्दी जारी होगा नोटिफिकेशन | कार्मिक विभाग ने RPSC को भेजा भर्ती का पत्र

राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत, मिलेंगे 11-11 लाख, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल