दौसा में हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से टैंपो पलटा, एक की मौत, पांच घायल

दौसा 

दौसा जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर शनिवार सुबह एक भीषण हादसे में टैंपो पलट गया जिससे टैंपो में सवार एक जाने की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

मृतक की शिनाख्त पीपलखेडा निवासी सुशील कुमार पुत्र रामकिशोर (45) के रूप में हुई है। हादसे में घायल सभी पांच महिलाओं को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव के पास हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त टैंपो को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया।

पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे मेंटिनेंस से जुड़े मजदूर सफाई और पेड़ रखरखाव के लिए टैंपो  से जा रहे थे, इस दौरान मजदूरों के टैंपों को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंपों हाईवे के बीचोंबीच पलट गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई व 5 महिला मजदूर घायल हो गई।

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

अजब प्रेम का गजब ट्राएंगल : Facebook पर दोस्ती, पति को छोड़ 4 साल से प्रेमी के घर रह रही थी पत्नी, तीनों ही मूक बधिर

मथुरा:जयमाला के बाद दुल्‍हन का कत्‍ल, गोली मारकर फरार हो गया सिरफिरा

रेलवे के स्क्रैप घोटाले में ग्रुप डी के तीन कर्मचारी गिरफ्तार, तीन सीनियर इंजीनियर हुए फरार

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा