भरतपुर
ACB ने भरतपुर में गुरुवार 29 जुलाई को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिस पर छापा मारा और रीजनल ऑफिसर के ऑफिस से डेढ़ लाख रुपए बरामद किए। ACB बरामद रुपयों को लेकर रीजनल ऑफिसर एचआर कसाना से पूछताछ कर रही है।
शिकायत वीरेंद्र ने ACB कार्यालय में की थी। इसके बाद ACB की टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर एचआर कसाना के ऑफिस में छापा मारने की कार्रवाई की। फिलहाल ACB की कार्रवाई जारी है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में रोजाना ऑयल मिल, ईंट भट्टा, तेल मिल के मालिकों से पैसा लिए जाने की शिकायत एक NGO के डायरेक्टर वीरेंद्र ने की थी। जिस पर ACB ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर के ऑफिस पर पर छापा मारा जहां पर अभी तक डेढ़ लाख रुपए कैश बरामद किया जा चुका है। रीजनल ऑफिसर एचआर कसाना से पूछताछ की जा रही है कि उनके ऑफिस में इतना पैसा कहां से आया।

रंगे हाथों पकड़वाने के लिए तैयार नहीं हुए फैक्ट्री संचालक
ACB को शिकायत मिली थी कि कई ईंट भट्टों के मालिक, ऑयल मिल के मालिक, क्रेशर के मालिक सहित कई करखानों के मालिकों से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में प्रदूषण की NOC लेने के लिए मोटी रकम ली जा रही है। हर NOC पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी 50 हजार या उससे भी ज्यादा पैसे ले रहे हैं। इस शिकायत के बाद शिकायतकर्ताओं को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़वाने को बोला गया लेकिन कोई भी फैक्ट्री संचालक रंगे हाथों पकड़वाने के लिए तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद NGO के डायरेक्टर वीरेंद्र ने ACB कार्यालय में इसकी शिकायत की।
ACB की भनक लगते ही पैर से टेबल के नीचे सरका दी रकम
आज एक फैक्ट्री संचालक से सूचना मिली कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर एचआर कसाना के ऑफिस में 1 लाख रुपए से ज्यादा की रकम मिल सकती है जो प्रदूषण NOC देने के एवज की किसी फैक्ट्री संचालक से ली गई है। जिस पर ACB ने अपनी टीम के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर एचआर कसाना के ऑफिस में छापा मारा। जैसे ही एचआर कसाना ने ACB की टीम को देखा तो उन्होंने पैसे पैर से टेबल के नीचे सरका दिए लेकिन जब ACB ने ऑफिस की तलाशी ली तो ऑफिस से 1 लाख 50 रुपए बरामद किए गए।
कसाना के जयपुर-भरतपुर में घर पर की जा रही है सर्च, ऑडी कार जब्त
ACB की टीम फिलहाल उनके भरतपुर घर पर तलाशी ले रही है और जयपुर में भी एचआर कसाना के घर पर तलाशी अभियान जारी है। ACB ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑफिस से एचआर कसाना की ऑडी कार को जब्त कर लिया है जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा ACB की टीम एचआर कसाना की संपत्ति का ब्यौरा भी निकाल रही है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- जयपुर में स्थापित होगी राजस्व मण्डल की स्थाई बैंच, कलेक्ट्रेट परिसर में होंगे 20 लाख के विकास कार्य
- बैंक मैनेजर ने किया ऐसा काम कि नौकरी ही चली गई, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान
- नायब तहसीलदार ने ढाबे पर बुलाकर इस काम के लिए ली घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोच लिया
- अस्थाई जूनियर रेजिडेंट के पदों में 6 माह की अभिवृद्धि
- प्रदेश के इन जिलों में खोले जाएंगे 11 न्यायालय, 119 पदों का होगा सृजन | प्रति न्यायालय 2.97 करोड़ रुपए मंजूर
- दौसा में हो रही है श्रीमद् भगवत गीता कथा, 27 सितंबर को होगी पूर्णाहुति
- मिल गया राजस्थान विश्वविद्यालय को नया स्थाई कुलपति | शेखावाटी यूनिवर्सिटी में भी हुई कुलपति की नियुक्ति
- इस वजह से आक्रोशित हुए कच्चा परकोटा के रहवासी, किया धरना – प्रदर्शन का ऐलान
- बताओ तो जानें: किस SHO की है यह अश्लील फोटो? डीग एसपी ने बताया यह नाम
- भरतपुर गार्डनिंग ग्रुप चलाएगा पौधारोपण अभियान, सोसाइटी का गठन करने का फैसला