भरतपुर
ACB ने भरतपुर में गुरुवार 29 जुलाई को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिस पर छापा मारा और रीजनल ऑफिसर के ऑफिस से डेढ़ लाख रुपए बरामद किए। ACB बरामद रुपयों को लेकर रीजनल ऑफिसर एचआर कसाना से पूछताछ कर रही है।
शिकायत वीरेंद्र ने ACB कार्यालय में की थी। इसके बाद ACB की टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर एचआर कसाना के ऑफिस में छापा मारने की कार्रवाई की। फिलहाल ACB की कार्रवाई जारी है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में रोजाना ऑयल मिल, ईंट भट्टा, तेल मिल के मालिकों से पैसा लिए जाने की शिकायत एक NGO के डायरेक्टर वीरेंद्र ने की थी। जिस पर ACB ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर के ऑफिस पर पर छापा मारा जहां पर अभी तक डेढ़ लाख रुपए कैश बरामद किया जा चुका है। रीजनल ऑफिसर एचआर कसाना से पूछताछ की जा रही है कि उनके ऑफिस में इतना पैसा कहां से आया।

रंगे हाथों पकड़वाने के लिए तैयार नहीं हुए फैक्ट्री संचालक
ACB को शिकायत मिली थी कि कई ईंट भट्टों के मालिक, ऑयल मिल के मालिक, क्रेशर के मालिक सहित कई करखानों के मालिकों से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में प्रदूषण की NOC लेने के लिए मोटी रकम ली जा रही है। हर NOC पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी 50 हजार या उससे भी ज्यादा पैसे ले रहे हैं। इस शिकायत के बाद शिकायतकर्ताओं को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़वाने को बोला गया लेकिन कोई भी फैक्ट्री संचालक रंगे हाथों पकड़वाने के लिए तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद NGO के डायरेक्टर वीरेंद्र ने ACB कार्यालय में इसकी शिकायत की।
ACB की भनक लगते ही पैर से टेबल के नीचे सरका दी रकम
आज एक फैक्ट्री संचालक से सूचना मिली कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर एचआर कसाना के ऑफिस में 1 लाख रुपए से ज्यादा की रकम मिल सकती है जो प्रदूषण NOC देने के एवज की किसी फैक्ट्री संचालक से ली गई है। जिस पर ACB ने अपनी टीम के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर एचआर कसाना के ऑफिस में छापा मारा। जैसे ही एचआर कसाना ने ACB की टीम को देखा तो उन्होंने पैसे पैर से टेबल के नीचे सरका दिए लेकिन जब ACB ने ऑफिस की तलाशी ली तो ऑफिस से 1 लाख 50 रुपए बरामद किए गए।
कसाना के जयपुर-भरतपुर में घर पर की जा रही है सर्च, ऑडी कार जब्त
ACB की टीम फिलहाल उनके भरतपुर घर पर तलाशी ले रही है और जयपुर में भी एचआर कसाना के घर पर तलाशी अभियान जारी है। ACB ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑफिस से एचआर कसाना की ऑडी कार को जब्त कर लिया है जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा ACB की टीम एचआर कसाना की संपत्ति का ब्यौरा भी निकाल रही है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- रेलवे में ‘रिश्वत की सुरंग’! करोड़ों के खेल में चीफ इंजीनियर फंसे, CBI ने दर्ज किया केस
- राजस्थान भाजपा में बगावत की आंधी! मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पार्टी ने थमाया नोटिस, 3 दिन में देना होगा जवाब | बड़ा सवाल- इस्तीफा या उठेगा नया राजनीतिक तूफान?
- खुशहाल परिवार में कुछ ही घंटों में मौत का सन्नाटा, पहले मां-बेटे ने दी जान, फिर पति ने भी किया सुसाइड | पारिवारिक कलह का खौफनाक अंत
- जयपुर में खौफनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने छीना मां और दो बेटियों का जीवन
- जयपुर में गूंजेगी श्याम धुन, फूलों की होली से खिलेगा फागोत्सव | अग्रवाल समाज सेवा समिति, जगतपुरा का आयोजन
- जो सिखाते थे नियम, वही निकले बेईमान! यूनिवर्सिटी कुलपति का घोटाला बेनकाब, राज्यपाल ने कर दिया सस्पेंड
- भरतपुर के मेगा फ्लावर शो में खिला ‘प्रकृति का जादू’, फूलों की खुशबू में खोए दर्शक
- भरतपुर स्थापना दिवस 2025: ऐतिहासिक विरासत और गौरवशाली संस्कृति के रंग में रंगेगा लोहागढ़
- कोर्ट रूम में तंबाकू चबाने वाले जज की नौकरी बची, हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी रद्द कर दी, बोले— ‘सजा कुछ और दो’
- बैंक बैलेंस देख उछले, फिर मैसेज पढ़ धड़ाम! कॉलेज प्रोफेसर्स को मिली ‘गलतफहमी वाली खुशी’