कोटा
आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में ACB की टीम ने बुधवार को कोटा के नगर विकास न्यास के XEN कमल मीणा के ठिकानों पर छापा मारा। उनपर आय से अधिक संपत्ति और रिवरफ्रंट में घोटोला का आरोप है। ACB की टीम कमल मीणा के घर, हॉस्टल व यूआईटी ऑफिस पर सर्च की कार्रवाई कर रही है। टीम ने बैंक में भी रिकार्ड खंगाला है। एसीबी को अभी तक जांच में 29 भूखंड के कागजात मिले हैं, इनमें व्यावसायिक और आवासीय भूखंड दोनों शामिल हैं. यह कमल मीणा ने अपनी पत्नी रंजना और बच्चों के नाम ले रखे थे। इसके अलावा 37 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी भी उसके पास से मिली है।
ACB कोटा के उप महानिरीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि एसीबी हेड क्वार्टर को कमल मीणा के बारे में इनपुट मिला था। इसके बाद तीन टीमें गठित की गई और उन्हें कमल मीणा के निवास, हॉस्टल और यूआईटी दफ्तर में कार्रवाई के लिए भेजा गया। भाजपा नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने आरोप लगाए हैं कि रिवरफ्रंट में महंगे दामों पर ठेके दिए गए हैं। करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि बीएसआर दरों की जगह केवल प्रोपराइटर आइटम बनाकर निर्माण करवाया गया है। रिवरफ्रंट की डीपीआर 600 करोड़ रुपए की थी और इसे 1442 करोड़ तक पहुंचा दिया गया था।
कमल मीणा पर वर्तमान में सहायक अभियंता हैं, लेकिन उनके पास XEN का भी चार्ज है। नगर विकास न्यास में कांग्रेस की सरकार बनते ही 2018 में ही कमल मीणा का पदस्थापन किया गया था। उनके सीधे संबंध नगर विकास न्यास के सलाहकार और पूर्व आरएएस अधिकारी आरडी मीणा से रहे हैं। आरडी मीणा को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का करीबी माना जाता है। वहीं, कमल मीणा को आरडी मीणा का खास माना जाता है। मीणा बीते पांच सालों से नगर विकास न्यास में ही पदस्थापित हैं। उन्होंने रिवर फ्रंट के अति महत्वपूर्ण सभी कार्यों में जिम्मेदारी भी निभाई है।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस