बाड़मेर
जोधपुर एसीबी ने बाड़मेर में कार्रवाई करते हुए धोरीमन्ना पंचायत समिति के एईएन को गांरटी राशि रिलीज करने की एवज 5 लाख रुपए की राशि लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है। जबकि धनाऊ एईएन भनक लगते ही फरार हो गया। दो एईएन कार्यो के बिल पास करने के 10 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 16 लाख रुपए रिश्वत के पहले ले चुथे थे।
एसीबी एएसपी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सहायक अभियंता (AEN) सोहनलाल सुथार पुत्र पुरणमल और मानाराम के रिश्वत के 5 लाख राशि मांगने का सत्यापन करवाने के बाद बुधवार 28 जुलाई को टीम द्वारा ट्रैप कार्रवाई की गई। एईएन सोहनलाल को धोरीमना पंचायत समिति आवास परिसर से 5 लाख रुपए की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मानाराम एसीबी की भनक लगने के कारण वह फरार हो गया। धोरीमन्ना पुलिस के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
गांरटी राशि रिलीज करने के एवज में मांग रहे थे दस फीसदी कमीशन
जोधपुर एसीबी ने बाड़मेर में कार्रवाई करते हुए धोरीमन्ना पंचायत समिति के एईएन को गांरटी राशि रिलीज करने की एवज 5 लाख रुपए की राशि लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है। जबकि धनाऊ एईएन भनक लगते ही फरार हो गया। दो एईएन कार्यो के बिल पास करने के 10 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 16 लाख रुपए रिश्वत के पहले ले चुके थे।
एसीबी एएसपी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सहायक अभियंता (AEN) सोहनलाल सुथार पुत्र पुरणमल और मानाराम के रिश्वत के 5 लाख राशि मांगने का सत्यापन करवाने के बाद बुधवार 28 जुलाई को टीम द्वारा ट्रैप कार्रवाई की गई। एईएन सोहनलाल को धोरीमना पंचायत समिति आवास परिसर से 5 लाख रुपए की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मानाराम एसीबी की भनक लगने के कारण वह फरार हो गया। धोरीमन्ना पुलिस के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
यह था मामला
धोरीमन्ना और धनाऊ पंचायत समिति ने जलग्रहण विकास एवं भू सरंक्षण (आईडब्लूएमपी) परियोजना के तहत वर्ष 2016-17 मेंं टेंडर प्रक्रिया कर परिवादी की फर्मों को अलग-अलग कार्यादेश जारी किए थे। परिवादी ने दोनों पंचायत समितियों में कामों को पूरा भी कर लिया था। धोरीमन्ना सहायक अभियंता सोहनलाल और धनाऊ सहायक अभियंता मानाराम ने बिलों के भुगतान करने की एवज में पूर्व में 10 प्रतिशत कमीशन राशि के हिसाब से 16 लाख रुपए डरा धमकाकर ले लिए थे। परिवादी ने दो पंचायत समिति में कार्य पूर्ण कर कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर चुका था। परिवादी ने धरोहर राशि भी प्राप्त कर ली थी।
रोक रखी थी सिक्योरिटी राशि
एसीबी एएसपी दुर्गसिंह ने बताया कि परियोजना के तहत किए कामों की बतौर कुल राशि का 10 प्रतिशत गारंटी के रूप में गारंटी अवधि तक के लिए सिक्योरिटी राशि रोक रखी थी। अब गारंटी अवधि बीत जाने के दो वर्ष बाद भी सहायक अभियंता सोहनलाल व मानाराम दोनों कमीशन की राशि पूरी नहीं मिलने का कहकर सिक्योरिटी राशि रिलीज नहीं कर रहे थे। सिक्याेरिटी राशि रिलीज करने के एवज में 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे।
इस पर परिवादी के परिवाद पर 21 जुलाई को सत्यापन किया गया। सत्यापन में दोनों आरोपियों ने परिवादी की फर्मों की सिक्यारिटी राशि रिलीज करने के एवज में 5 लाख रुपए मांग करना पाया गया। एसीबी के मुताबिक बुधवार को सहायक अभियंता सोहनलाल को अपने एवं मानाराम के हिस्से की राशि मानाराम के कहे अनुसार 5 लाख रुपए सोहनलाल को सरकारी आवास से लेते गिरफ्तार किया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- जयपुर में हेरिटेज नगर निगम का हेल्थ इंस्पेक्टर घूस लेते हुए गिरफ्तार
- प्रदेश में बार एसोसिएशन का चुनाव का कार्यक्रम घोषित, इस डेट को होंगे चुनाव
- गैंगस्टर को उम्र कैद की सजा सुनाने वाले जज को हाईवे पर घेरकर धमकाया, हथियार दिखाए | थाने में घुसकर बचाई जान
- द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर ने जीती स्वर्गीय श्रीमती माया देवी शर्मा मेमोरियल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता
- भरतपुर के कार्तिक शर्मा का रणजी ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, खड़े ट्रक में घुसी बेकाबू कार, पति-पत्नी और बेटे समेत 5 लोगों की मौत
- अब भगवा रंग में रंगे नजर आएंगे राजस्थान के ये सरकारी कॉलेज | पहले फेज में इन 20 महाविद्यालयों से शुरुआत
- भरतपुर के व्यापारियों ने प्रशासन को बताई कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कैसे हो दुरुस्त | ये दिए सुझाव
- Bharatpur News: राज्य स्तरीय महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
- Bharatpur News: राज्यस्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल संपन्न | अब होगा ऐसे होगा भरतपुर जिले की टीम का चयन