बाड़मेर
जोधपुर एसीबी ने बाड़मेर में कार्रवाई करते हुए धोरीमन्ना पंचायत समिति के एईएन को गांरटी राशि रिलीज करने की एवज 5 लाख रुपए की राशि लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है। जबकि धनाऊ एईएन भनक लगते ही फरार हो गया। दो एईएन कार्यो के बिल पास करने के 10 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 16 लाख रुपए रिश्वत के पहले ले चुथे थे।
एसीबी एएसपी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सहायक अभियंता (AEN) सोहनलाल सुथार पुत्र पुरणमल और मानाराम के रिश्वत के 5 लाख राशि मांगने का सत्यापन करवाने के बाद बुधवार 28 जुलाई को टीम द्वारा ट्रैप कार्रवाई की गई। एईएन सोहनलाल को धोरीमना पंचायत समिति आवास परिसर से 5 लाख रुपए की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मानाराम एसीबी की भनक लगने के कारण वह फरार हो गया। धोरीमन्ना पुलिस के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
गांरटी राशि रिलीज करने के एवज में मांग रहे थे दस फीसदी कमीशन
जोधपुर एसीबी ने बाड़मेर में कार्रवाई करते हुए धोरीमन्ना पंचायत समिति के एईएन को गांरटी राशि रिलीज करने की एवज 5 लाख रुपए की राशि लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है। जबकि धनाऊ एईएन भनक लगते ही फरार हो गया। दो एईएन कार्यो के बिल पास करने के 10 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 16 लाख रुपए रिश्वत के पहले ले चुके थे।
एसीबी एएसपी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सहायक अभियंता (AEN) सोहनलाल सुथार पुत्र पुरणमल और मानाराम के रिश्वत के 5 लाख राशि मांगने का सत्यापन करवाने के बाद बुधवार 28 जुलाई को टीम द्वारा ट्रैप कार्रवाई की गई। एईएन सोहनलाल को धोरीमना पंचायत समिति आवास परिसर से 5 लाख रुपए की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मानाराम एसीबी की भनक लगने के कारण वह फरार हो गया। धोरीमन्ना पुलिस के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
यह था मामला
धोरीमन्ना और धनाऊ पंचायत समिति ने जलग्रहण विकास एवं भू सरंक्षण (आईडब्लूएमपी) परियोजना के तहत वर्ष 2016-17 मेंं टेंडर प्रक्रिया कर परिवादी की फर्मों को अलग-अलग कार्यादेश जारी किए थे। परिवादी ने दोनों पंचायत समितियों में कामों को पूरा भी कर लिया था। धोरीमन्ना सहायक अभियंता सोहनलाल और धनाऊ सहायक अभियंता मानाराम ने बिलों के भुगतान करने की एवज में पूर्व में 10 प्रतिशत कमीशन राशि के हिसाब से 16 लाख रुपए डरा धमकाकर ले लिए थे। परिवादी ने दो पंचायत समिति में कार्य पूर्ण कर कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर चुका था। परिवादी ने धरोहर राशि भी प्राप्त कर ली थी।
रोक रखी थी सिक्योरिटी राशि
एसीबी एएसपी दुर्गसिंह ने बताया कि परियोजना के तहत किए कामों की बतौर कुल राशि का 10 प्रतिशत गारंटी के रूप में गारंटी अवधि तक के लिए सिक्योरिटी राशि रोक रखी थी। अब गारंटी अवधि बीत जाने के दो वर्ष बाद भी सहायक अभियंता सोहनलाल व मानाराम दोनों कमीशन की राशि पूरी नहीं मिलने का कहकर सिक्योरिटी राशि रिलीज नहीं कर रहे थे। सिक्याेरिटी राशि रिलीज करने के एवज में 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे।
इस पर परिवादी के परिवाद पर 21 जुलाई को सत्यापन किया गया। सत्यापन में दोनों आरोपियों ने परिवादी की फर्मों की सिक्यारिटी राशि रिलीज करने के एवज में 5 लाख रुपए मांग करना पाया गया। एसीबी के मुताबिक बुधवार को सहायक अभियंता सोहनलाल को अपने एवं मानाराम के हिस्से की राशि मानाराम के कहे अनुसार 5 लाख रुपए सोहनलाल को सरकारी आवास से लेते गिरफ्तार किया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- जयपुर में अजमेर पुलिया के खंडहर में लटकी मिली दो लाशें, बैग में मिला रहस्यमयी सुराग
- हिमाचल में खतरे की घंटी! 24 घंटे में भारी हिमस्खलन और बारिश का अलर्ट | प्रशासन हाई अलर्ट पर
- रेलवे में ‘मंथली रिश्वत’ का खेल, स्टेशन मास्टर CBI के हत्थे चढ़ा
- सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव
- Jodhpur: तेज रफ्तार का कहर: पूर्व विधायक के बेटे निपुण सिंह की दर्दनाक मौत
- होली पर सामूहिक ढूंढोत्सव: स्वर्णकार समाज ने मनाया महापर्व, 1200 से अधिक लोगों ने लिया हार्टफुलनेस ध्यान का लाभ
- नौकरी से इस्तीफा भी ‘रिटायरमेंट’ के बराबर, नहीं रुकेगी पेंशन, हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
- बैंक में घोटाले का भंडाफोड़, CBI ने रिश्वतखोर मैनेजर को रंगेहाथ दबोचा, 11 घंटे की छानबीन से सनसनी, खुल सकते हैं घोटाले के राज
- हिमाचल में गोलियों की गूंज: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पीएसओ भी घायल
- होली के दिन राजस्थान में दिल दहला देने वाला कांड: 15 साल की मासूम के साथ दरिंदगी के बाद बेरहमी से कत्ल