राजस्थान विश्वविद्यालय में ABRSM-RU इकाई का गठन | इनको बनाया संयोजक, देखें पदाधिकारियों की पूरी लिस्ट

जयपुर 

राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) परिसर में ABRSM (Akhil Bharatiya Rashtriya Shaikshik Mahasangh) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विश्वविद्यालय स्तर पर ABRSM-RU इकाई का औपचारिक गठन किया गया। इस अवसर पर संगठन से जुड़े देश-प्रदेश के कई प्रमुख शिक्षाविद, संगठन पदाधिकारी एवं यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

Judgment: अब सीधे नहीं बन सकते जज, पहले 3 साल पसीना बहाओ फिर मिलेगी न्याय की कुर्सी | सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

बैठक में अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रो. महेंद्र कपूर, राजस्थान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य एवं अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता, क्षेत्र प्रमुख (उच्च शिक्षा) प्रो. दिग्विजय सिंह शेखावत, प्रदेश संगठन मंत्री प्रो. दीपक कुमार शर्मा, विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो. सुभाष चंद्र, तथा वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो. सुशील कुमार बिस्सु, प्रो. राजीव सक्सेना, प्रो. एन. के. पाण्डेय, प्रो. जी. पी. सिंह (सिंडिकेट सदस्य), प्रो. आर. एन. शर्मा (सिंडिकेट सदस्य), डॉ. संजय कुमार (अध्यक्ष, रूटा) एवं डॉ. नवीन कुमार शर्मा (उपाध्यक्ष, रूटा) उपस्थित रहे।

नवगठित इकाई में निम्नलिखित पदाधिकारी मनोनीत किए गए:

  • संयोजक: डॉ. राजेंद्र प्रसाद (महासचिव, रूटा)
  • सह-संयोजक: डॉ. अरूण सिंह एवं डॉ. रोहित जैन
  • कोषाध्यक्ष: डॉ. सी. पी. सिंह

    सदस्य

    • डॉ. आर. के. गुंसरिया
    • डॉ. अनिल अनिकेत
    • डॉ. ओमप्रकाश सीरवी
    • डॉ. नीलम पुनार
    • डॉ. ममता मीणा
    • डॉ. पूर्णिमा शर्मा

विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षकों और शैक्षणिक प्रतिनिधियों में प्रो. श्याम अग्रवाल, डॉ. राजेश कुमार शर्मा, डॉ. दीपिका विजयवर्गीय, डॉ. मीता शर्मा, डॉ. डेजी शर्मा एवं डॉ. प्रियंका गर्ग सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान शैक्षिक मूल्यों, विश्वविद्यालय में अकादमिक वातावरण के सशक्तिकरण और शिक्षक हितों की रक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए गए। सभी वक्ताओं ने ABRSM की भूमिका को समयानुकूल एवं नीतिगत मामलों में प्रभावी बताया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

स्त्री बदल रही है…

पहलगाम में टूरिस्टों को गोलियों से छलनी करने से पहले पाक के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा | कैमरा लेकर घूम रही थी, चीन भी जा चुकी | यूट्यूब के पीछे छुपा था देशद्रोह का षड्यंत्र, जानें पुलिस ने और क्या किए बड़े खुलासे

झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका

पाकिस्तान पर भारत का एक और प्रहार, चलाया ‘जलास्त्र’ | अब ऐसे रोका जाएगा अफगानिस्तान से मिलने वाला पानी | पाकिस्तान में खलबली

अब ‘भार्गवास्त्र’ बनेगा दुश्मनों के ड्रोन का काल | ओडिशा में भारत ने किया स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, आसमान से बरसाएगा आग और विनाश | ड्रोन युद्ध का ब्रह्मास्त्र, जिससे कांप उठेगा पाकिस्तान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें