भुसावर (बृजेन्द्र व्यास)
भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad) भुसावर (Bhusawar) की स्थानीय शाखा की ओर से जिला अंधता निवारण समिति व शंकरा आई हाॅस्पीटल जयपुर के सहयोग से कस्बे की सेठों की हवेली निवासी प्रकाश चंद मित्तल की स्मृति में पूर्व में आयोजित 14 शिविरों में 552 रोगियों के मोतियाबिन्द आपरेशन करवाए जा चुके हैं और आज गुरुवार को कस्बे की राधाकृष्ण धर्मशाला में शाखा कोषाध्यक्ष राजेश गोयल के निर्देशन में पंद्रहवां निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लैन्स प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। शिविर में रजिस्ट्रेशन प्रभारी हेमन्त पाण्डेय व राजेंद्र गर्ग के नेतृत्व में 147 रोगियों का पंजीयन कर उनके नेत्रों की जांच की गई।
प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी अंशु मित्तल ने बताया कि आज शिविर का शुभारंभ शाखा संरक्षक देवकीनंदन सोनी व उपाध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर दीप प्रज्जवन व माल्यार्पण के साथ किया गया और शाखा की ओर से 500 से अधिक रोगियों के मोतियाबिन्द आपरेशन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के नेत्र चिकित्सक डा. नगजोजिक्यू एवं चिकित्सकीय टीम कोमल, निशा, अनुराधा, दुष्यंत व इंचार्ज शुभम को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
जो धौंस जमाती थी लेक्चरर, वो खुद फंस गई जाल में | 15 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों दबोचा
शिविर में चिकित्सकीय टीम द्वारा नेत्रों की समस्या से ग्रस्त 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कुल 147 रोगियों की जांच की गई, जिनमें 33 रोगी मोतियाबिन्द ग्रसित पाये गए, जिन्हें आधुनिक तकनीक द्वारा शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर में निःशुल्क माेतियाबिन्द आपरेशन के लिए रवाना किया गया। साथ ही गत शिविर के अंतर्गत आपरेशन हुए 59 रोगियों को निःशुल्क नेत्र दृष्टि चश्मे भी वितरित किए गए। शाखा सचिव डा. विजय पहाडिया ने बताया कि आपरेशन के लिए जयपुर रवाना किए गए राेगियों के भोजन, आवास एवं परिवहन की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी तथा उन्हें निःशुल्क दवाईयां व चश्मे भी दिए जाएंगे।
शाखा अध्यक्ष मनीष मित्तल ने बताया कि शाखा का संकल्प मोतियाबिन्द मुक्त हो भुसावर क्षेत्र को साकार करने की दिशा में पूर्व में लगाये गये 14 शिविरों में 552 रोगियों के निःशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन करवाए जा चुके है। शिविर में शाखा के देवकीनंदन सोनी, ताराचंद गोयल, नीरज शर्मा, राजेश गोयल, प्रतीक मित्तल, शेरसिंह सैनी, हेमन्त पाण्डेय, बृजेश जिंदल, राजू गर्ग, डा. विजय पहाडिया, निक्कू सोनी, रमेश गर्ग, आदि का विशेष सहयोग रहा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जो धौंस जमाती थी लेक्चरर, वो खुद फंस गई जाल में | 15 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों दबोचा
चीखों के बीच मौत की दस्तक: तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाली एक ही परिवार की 6 जिंदगियां
शताब्दी एक्सप्रेस में रेलवे कर्मचारियों ने कर दिया ऐसा कांड कि… 8 गिरफ्तार, 2 की गई नौकरी | Video
अब NPS पेंशन भी समय पर; CPAO ने जारी की नई गाइडलाइन, देरी की शिकायतों पर कसा शिकंजा
सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव
नौकरी से इस्तीफा भी ‘रिटायरमेंट’ के बराबर, नहीं रुकेगी पेंशन, हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
