Bharatpur News: धूमधाम से मनाया 5157 वां माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस, भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

भरतपुर 

5157 वां माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस ‘महेश नवमी’ समारोह युधिष्ठर संवत 5166 विक्रम संवत 2081 ज्येष्ठ शुक्ल नवमी भरतपुर के होटल ओम काम्प्लेक्स में बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया इससे पूर्व  प्रात: 8 बजे माहेश्वरी कुञ्ज नीम दा गेट पर समाज के भवन में भगवान महेश और मां पार्वती की पूजा अर्चना वंदना की गई समारोह की अध्यक्षता राजकिशोर माहेश्वरी ने की

वट वृक्ष…

मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भगवान महेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लित किया गया और सभी समाज बंधुओं द्वारा पूजा की गईरामकुमार माहेश्वरी द्वारा गणपति वंदना के पश्चात  श्रीमती गुंजन, दीप्ति, प्रीति और रचना द्वारा पारंपरिक महेश वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात सभी समाज बंधुओं द्वारा रुद्राष्टक का सस्वर पाठ किया गया

इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी पारितोषिक प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया कैथवाडा से आए वरिष्ठ दंपती प्रमोद एवं श्रीमती कान्ता माहेश्वरी को राजकिशोर एवं श्रीमती रेखा माहेश्वरी द्वारा शाल ओढाकर सम्मानित किया गया

माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष ओ.पी. माहेश्वरी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दुर्विक काबरा प्रथम एवं कनिष्क माहेश्वरी द्वितीय रहे नृत्य ग्रुप A में गौरिका माहेश्वरी प्रथम तथा ग्रुप बी में दर्शना काबरा प्रथम तथा वेदिका काबरा द्वितीय स्थान पर रही

समिति के संरक्षक मोहन लाल माहेश्वरी द्वारा माहेश्वरी धर्मार्थ होम्योपैथी चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. गौरव दीक्षित एवं कंपाउंडर देवेन्द्र सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही होम्योपैथी मेडिसिन सप्लायर ललित होम्योट्रेडर्स के ललित एवं मनु कौशिक के सहयोग के लिए भी आभार प्रदान किया जाकर सम्मानित किया गया अध्यक्ष ओ.पी. माहेश्वरी ने निर्णायक श्रीमती वंदना खंडेलवाल, रिंकी शर्मा एवं अंशिका गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया

कार्यक्रम में ललिता, श्वेता और सुमन माहेश्वरी द्वारा बहुत ही सुन्दर लघु नाटक प्रस्तुत किया गया जबकि श्रीमती शशि, भावना, उषा, गुंजन, मनीषा, प्रीति, रचना, श्वेता, उन्नति, मोहिनी, दीप्ति, समृधि, अंकिता ने बहुत ही आकर्षक नृत्य और भजनों की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय कर दिया

धर्मार्थ चिकित्सालय की गतिविधियों पर व्यवस्थापक प्रहलाद माहेश्वरी ने प्रकाश डाला महामंत्री मुकेश कुमार माहेश्वरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर समाज की गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष ओ.पी. माहेश्वरी ने पीड़ित मानवता के सहयोग हेतु धर्मार्थ चिकित्सालय की सेवाओं में निकट भविष्य में विस्तार करने की योजना प्रस्तुत की संरक्षक मोहनलाल माहेश्वरी ने बच्चों को उत्तम संस्कार देने गीता रामायण आदि का पाठ करने एवं अपनी आय का दशांश दान देने पर जोर दिया

वैश्य समाज के अनिल लोहिया एवं सुमनेश गुप्ता का भी अभिनन्दन किया गया और अन्तरराष्ट्रीय वैश्य सम्मलेन के अनुराग गर्ग के सहयोग के लिए भी उनका आभार किया गया।

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

कार्यक्रम में नारद न्यूज़ के रविन्द्र मोहन एवं दैनिक भास्कर के प्रमोद कल्याण का भी अभिनन्दन किया गयासंयोजक संजय माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त  कर धन्यवाद दिया कार्यक्रम के संयोजक संजय माहेश्वरी एवं उनकी टीम के सदस्य कपिल काबरा जीतेन्द्र, माधवेन्द्र, अर्पित, ऋषि, वरुण भट्टर, मुकुंद, भट्टर एवं राधा बल्लभ,योगेश,  ललित, आशुतोष का विशेष सहयोग रहा देर रात तक चले कार्यक्रम का समापन जय महेश के उद्घोष एवं सहभोज के साथ हुआ संचालन लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी ने किया

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

वट वृक्ष…

भजनलाल सरकार का अहम फैसला, RSSB के अफसर-कर्मचारी संवर्ग के सेवा नियमों की खुली राह

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण

NSA Ajit Doval: अजित डोभाल लगातार फिर बने NSA, पीके मिश्र भी बने रहेंगे पीएम मोदी के प्रधान सचिव | यहां देखें प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों की पूरी लिस्ट

गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा, हो सकता है फिर से पुनर्गठन | समिति गठित

University Admission: अब स्टूडेंट्स कॉलेज-यूनिवर्सिटी में साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन, UGC ने दी मंजूरी

बैंक कर्मचारियों को तोहफा, DA Hike का ऐलान | जानें 5-डे वीक पर क्या है अपडेट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें