वे खिलाड़ी, जिन्हें किसी ने नहीं खरीदा

चेन्नई

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच को किसी ने नहीं खरीदा। उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए थी।
  • 1.50 करोड़ बेस प्राइस वाले इंग्लिश प्लेयर एलेक्स हेल्स को भी किसी ने नहीं खरीदा।
  • हनुमा विहारी को टी20 के हिसाब से धीमा बल्लेबाज समझा जाता है। इस फॉर्मेट में उनका करियर स्ट्राइक रेट 112 का ही रहा है। वे अनसोल्ड रहे।
  • ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन शॉन मार्श नहीं बिके। उनकी बेस प्राइस कीमत 1.50 करोड़ रुपए थी।
  • 75 लाख रुपए बेस प्राइस वाले न्यूजीलैंड के बैट्समैन कोरी एंडरसन भी नहीं बिके।
  • ऑस्ट्रेलियन बैट्समैन मार्नस लाबुशेन को किसी ने नहीं खरीदा। उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए थी।





प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS 

One thought on “वे खिलाड़ी, जिन्हें किसी ने नहीं खरीदा

Comments are closed.