नई दिल्ली / जयपुर
15 व 16 मार्च को 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान
बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 9 बैंक यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस UFBU के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने 19 फरवरी को देशभर में धरना देकर प्रदर्शन किया। जयपुर में बैंक कर्मियों का धरना अम्बेडकर सर्किल के पास, एल आई सी भवन पर दिया गया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निजी हाथों में बेचने के विरोध में UFBU ने 14 फरवरी से आंदोलन शुरू कर रखा है। इसी कड़ी में 19 फरवरी को बैंक कर्मियों की ओर से देशभर में धरने- प्रदर्शन करने की सूचनाएं मिली हैं। यूनियन की ओर से 15 व 16 मार्च को बैंकों में 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है।
राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन के संयोजक एवं महासचिव महेश मिश्रा, आईबोक राजस्थान के महासचिव संजीव गुप्ता, एनसीबीई राजस्थान के महासचिव अजातशत्रु, एआईबीओए राजस्थान के महासचिव नरेश शर्मा, इनबोक राजस्थान के महासचिव यशवंत भारद्वाज और बैफी राजस्थान के महासचिव जीएन पारीक ने कहा है कि सरकार की आंखें फिर भी नहीं खुली तो यह आंदोलन आगे और तीव्र किया जाएगा। उन्होंने अपने संगठन के सभी सदस्यों से कहा है की वे एकताबद्ध होकर इस लड़ाई को मुस्तैदी के साथ लड़ें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सरकार निजी घरानों के हवाले कर रही है जिससे न केवल बैंक कर्मचारी बल्कि आम जनमानस प्रभावित होगा।
राजस्थान में कब और कहां होंगे प्रादर्शन, जानें यहां
जयपुर में धरने की शुरुआत के साथ-साथ बैंक यूनियन ने प्रदेश के अन्य बड़े स्थानों पर भी आन्दोलन की व्यापक रूपरेखा बनाई है। इसको लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस से जुड़े प्रदेश के संगठनों की बैठक एक एसबीआई एलएचओ में एसबीआईओए(अधिकारी संगठन) के कार्यालय में आइबोक के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय भल्ला कीअध्यक्षता में हुई। बैठक में आंदोलन को संचालित करने के लिए सभी जिलों में एक कमेटी का गठन करने का निर्णय किया गया। धरना प्रदर्शन के अतिरिक्त मानव श्रृंखला एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस के बीच में सरकार की बैंकों के निजीकरण की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने की रणनीति भी आन्दोलनकारियों ने बनाई है।
स्थान तिथि
—————————–
अजमेर 22 फरवरी
उदयपुर 23 फरवरी
सीकर 24 फरवरी
श्रीगंगानगर 25 फरवरी
बीकानेर 26 फरवरी
अलवर 01 मार्च
चूरू 02 मार्च
हनुमानगढ़ 03 मार्च
भरतपुर 04 मार्च
जोधपुर 05 मार्च
कोटा 06 मार्च
मार्च में चार दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक
मार्च माह में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। 13 व 14 मार्च को बैंकों का अवकाश है और 15 व 16 मार्च को बैंक कर्मियों की हड़ताल रहेगी। इस कारण बैंकों में 4 दिन लगातार कोई कामकाज नहीं होगा।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS