जयपुर
देश की राजधानी दिल्ली में साकेत कोर्ट के एक जज की पत्नी ने अपने एक रिश्तेदार के घर जाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। जज ने शनिवार को पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, साकेत कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज अशोक बेनीवाल की पत्नी अनुपमा बेनीवाल (42) शनिवार को वह अपने भाई के यहां छतरपुर गयी थीं और वहीं पंखे से लटककर आत्महत्या कर की। पुलिस को एक दिन बाद उनकी लाश एक रिश्तेदार के घर पर मिली। पुलिस के मुताबिक, जज अशोक बेनीवाल साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स में ही रहते हैं।
अशोक बेनीवाल ने 28 मई को उनकी पत्नी अनुपमा के घर से लापता होने के बारे में साकेत थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि पत्नी का मोबाइल फोन भी घर पर है। शिकायत के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की, तभी 28-29 मई की दरमियानी रात जज को जानकारी मिली कि उनकी पत्नी अनुपमा ने दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में अपने रिश्तेदार के घर पर फंखे से लटकर कर सुसाइड कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, जज अशोक कुमार के एक भाई और एक बहन भी जज हैं।
जयपुर में गला रेतकर युवती का मर्डर, पहचान छिपाने को कुचल दिया चेहरा
बड़ी खबर: कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, जानिए कब से होगी लागू
भरतपुर जिला प्रमुख के बिगड़े बोल; अफसर को धमकाया- पानी नहीं दिया तो टंकी पर टांग दूंगा
सुप्रीम कोर्ट ने बीमा कंपनियों को लगाई फटकार, दी नसीहत, जानिए वजह
