हाजीपुर (बिहार)
बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर जरुआ में10 जून को दिनदहाड़े बैंक में एक बड़ी लूट की वारदात हुई जिसमें बदमाश बैंक से एक करोड़ से ज्यादा की रकम लूट कर चहलकदमी करते हुए फरार हो गए। लूट की यह वारदात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के घर के नजदीक ही HDFC बैंक में हुई। लूट की यह वारदात CCTV कैमरों में कैद हो गई है। इसमें बोरे में कैश भरकर निकलते पांच लुटेरे दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हथियारबंद लुटेरों की संख्या पांच थी। ये सभी बैंक में एकसाथ घुसे और धावा बोल दिया और एक करोड़ 19 लाख रुपए लूट ले गए। अभी भी अमाउंट मिलाया जा रहा है और लूट की रकम बढ़ भी सकती है।बदमाश ग्राहक के 44 हजार रुपए भी लूटकर ले गए।इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तिरहुत रेंज आईजी गणेश कुमार समेत कई बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। लूट की इतनी बड़ी वारदात केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंदराय के घर से थोड़ी ही दूरी पर हाजीपुर कनपुरा जटुआ बाजार में अंजाम दी गई।
बैंक खुलने के थोड़ी देर बाद करीब 11 बजे लुटेरे परिसर में दाखिल हो गए और उन्होंने दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। बदमाशों ने हथियार का डर दिखाकर ग्राहक और बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया था। बाइक सवार बदमाश पांच की संख्या में बैंक पहुंचे थे। लूट के बाद वे हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
ये भी पढ़ें
- घघवाड़ी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति
- गणतंत्र दिवस-2025: आईजी सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक व आईजी विकास कुमार सहित 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा | यहां देखें पूरी लिस्ट
- पद्म पुरस्कार 2025: देश के रत्नों को सम्मान, 91 हस्तियों को मिला पद्म श्री | यहां देखें पूरी लिस्ट
- मैनापुरा स्कूल में वार्षिक उत्सव, भामाशाहों ने उठाए मदद को हाथ
- शिवानी दायमा बनीं भरतपुर बीजेपी की नई जिलाध्यक्ष, संगठन को मिली युवा ऊर्जा
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
- बहाल होगी समायोजित शिक्षाकर्मियों की पुरानी पेंशन योजना! सरकार ने समायोजित शिक्षाकर्मी संघ को दिए संकेत
- PNB घोटाले में बड़ा खुलासा: पूर्व कैशियर गिरफ्तार, महिला मित्र के खाते में ट्रांसफर किए 82 लाख
- जयपुर में डबल मर्डर से सनसनी: पति-पत्नी को दिनदहाड़े घर में घुसकर गोलियों से भून डाला
- रंगोली, नारों और नाटकों से गूंजा मां शबरी कन्या महाविद्यालय: बेटियों के सम्मान में बालिका दिवस पर खास आयोजन