दिनदहाड़े बैंक से 1 करोड़ लूट ले गए बदमाश, लाइव वीडियो देखिए यहां

हाजीपुर (बिहार)

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर जरुआ में10 जून को दिनदहाड़े बैंक में एक बड़ी लूट की वारदात हुई जिसमें बदमाश बैंक से एक करोड़ से ज्यादा की रकम लूट कर चहलकदमी करते हुए फरार हो गए। लूट की यह वारदात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के घर के नजदीक ही  HDFC बैंक में हुई। लूट की यह वारदात CCTV कैमरों में कैद हो गई है। इसमें बोरे में कैश भरकर निकलते पांच लुटेरे दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार हथियारबंद लुटेरों की संख्या पांच थी। ये सभी बैंक में एकसाथ घुसे और धावा बोल दिया और एक करोड़ 19 लाख रुपए लूट ले गए। अभी भी अमाउंट मिलाया जा रहा है और लूट की रकम बढ़ भी सकती है।बदमाश ग्राहक के 44 हजार रुपए भी लूटकर ले गए।इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तिरहुत रेंज आईजी गणेश कुमार समेत कई बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। लूट की इतनी बड़ी वारदात केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंदराय के घर से थोड़ी ही दूरी पर हाजीपुर कनपुरा जटुआ बाजार में अंजाम दी गई।

बैंक खुलने के थोड़ी देर बाद करीब 11 बजे लुटेरे परिसर में दाखिल हो गए और उन्होंने दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। बदमाशों ने हथियार का डर दिखाकर ग्राहक और बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया था। बाइक सवार बदमाश पांच की संख्या में बैंक पहुंचे थे। लूट के बाद वे हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।





 

ये भी पढ़ें