कन्नौज
उत्तरप्रदेश (UP) में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर कन्नौज (Kannauj) के पास बुधवार तड़के करीब चार बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। इससे कार में सवार पांच डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। ये सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी (Saifai Medical University) के थे। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए।

हादसा उस समय हुआ जब ये डॉक्टर शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी कन्नौज जिले की तिर्वा कोतवाली के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 196.200 के पास उनकी कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टकराने के बाद कार पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार में चीख-पुकार मच गई, पास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे।

हादसे में मरने वालों की पहचान आगरा (AGRA) के कमला नगर निवासी 29 वर्षीय डॉ. अनिरुद्ध पुत्र पवन कुमार वर्मा, भदोही के संत रविदास नगर निवासी 40 वर्षीय डॉ. संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य, कन्नौज के मोचीपुर, तेरामल्लू निवासी 34 वर्षीय डॉ. अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल और बरेली के बाईपास रोड निवासी 35 वर्षीय डॉ. नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में घायल मुरादाबाद (Moradabad) के बुद्ध विहार मझोला योजना नंबर चार, फेस-2, 9बी, 568 निवासी 39 वर्षीय डॉ. जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह को सैफई मेडिकल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो आगरा की ओर जा रही थी, चालक को नींद आने के कारण कार डिवाइडर तोड़ कर आगरा से लखनऊ जाने वाली दिशा में पहुंच गई। इसके बाद आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी डॉक्टर पीजी कर रहे थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2025: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेट शीट जारी | यहां देखें पूरा टाइम टेबल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें