हरियाणा में दर्दनाक हादसा: अस्थियां विसर्जन कर वैन से लौट रहा था परिवार, ट्रक से हो गई भिड़ंत, 6 की मौत, 17 घायल

जींद 

हरियाणा के जींद जिले में मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया एक ट्रक और पिकअप वैन की जबर्दस्त टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और करीब 17 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पाल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार सभी पीड़ित हिसार जिले के नारनौंद के निवासी थे, जो परिवार के एक बुजुर्ग  प्यारे लाल की मौत के बाद अंतिम संस्कार कर हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर एक  पिकअप वैन से लौट रहे थे। गाड़ी कैथल रोड पर गांव कंडेला के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं समेत 6 व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति पंजाब में रिश्तेदारी से आया था।

पति की अस्थियां बहाने गई पत्नी की भी मौत
हादसे में चन्नो (45), शीशपाल (39), अंकुश (15), धन्ना (70) व सुरजी देवी (65) की मौत हो गई। इनके एक रिश्तेदार पंजाब निवासी व्यक्ति भी मृतकों में शामिल है। हादसे मे जिस प्यारे लाल की अस्थि विसर्जन करने परिजन गए थे, उसकी पत्नी सुरजी देवी की भी मौत हो गई है। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पिकअप वैन में 23 यात्री सवार थे

कांग्रेस पार्षद डेढ़ लाख की घूस लेते हुए गिरफ्तार

दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को कुचला, दो की मौत, मृतक मथुरा निवासी

ड्राइवर के गुटखा थूकते ही निजी ट्रेवल्स की बस ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत, 5 घायल

शिक्षकों के लिए प्रताड़ना काल बन गया ग्रीष्मावकाश, तनाव में आ रहे संस्था प्रधान

वसुंधरा नहीं होंगी राजस्थान भाजपा का CM चेहरा, PM मोदी होंगे फेस

31 मई को देश भर में थम सकते हैं रेल के पहिए, जानिए इसकी वजह