ड्राइवर के गुटखा थूकते ही निजी ट्रेवल्स की बस ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत, 5 घायल

कोटा 

सवारियों से भरी चलती बस में एक ड्राइवर द्वारा गुटखा खाना और फिर चलती बस में थूकना जानलेवा साबित हो गया। एक निजी ट्रैवल की बस के ड्राइवर ने जैसे ही गुटखा थूका; वह बस से नियंत्रण खो बैठा और बस बजरी से भरे  ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस चकनाचूर हो गई।

हादसा मंगलवार तड़के करीब चार बजे उस समय हुआ जब सवारियां गहरी नींद में थीं। हादसा राजस्थान में कोटा के सिमलिया थाना क्षेत्र में  हुआ।  एक निजी ट्रेवल्स की बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी। बस में करीब 50  सवारियां थीं। तड़के करीब चार बजे कोटा-बारां हाइवे 27 पर सिमलिया के पास कराडिय़ा पेट्रोल पंप के नजदीक बस ड्राइवर ने गुटखा थूका तो  उसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया। सड़क पर खड़े बजरी के ट्रेलर को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो उत्तर प्रदेश के और एक मध्यप्रदेश का है। चौथे मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। 5 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सुबह ग्रामीण एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों में दो इसी बस के ड्राइवर बताए गए जो बस में सो रहे थे। इन्हें शिफ्ट में बस चलानी थी। दोनों की नींद में ही मौत हो गई।

इनकी हुई मौत 

  • वीरेंद्र पुत्र जन्दी लाल ग्राम बखतर तहसील मऊरानीपुर, जिला झांसी, उत्तर प्रदेश
  • नारायण सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ग्राम मोहना तहसील व जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश
    जितेंद्र सिंह पुत्र निहाल सिंह ग्राम पोस्ट पाली खुर्द, इटावा, भरथना, उत्तर प्रदेश
  • एक अज्ञात

ये हुए घायल

  • सीताराम पुत्र छोटेलाल निवासी सरोटा पोस्ट कच्छ गांव थाना मूसानगर, जिला कानपुर देहात, यूपी
  • विक्रम पुत्र उम्मेद सिंह कुशवाह निवासी भटनावर, थाना भटनावर जिला शिवपुरी, यूपी
  • सोनू कुमार पुत्र गुलाब चंद शर्मा निवासी सहरसा, पुलिस थाना सदर जिला पटना, बिहार
  • श्रीराम रजक पुत्र स्वर्गीय बारी लाल निवासी सीतापुर, पुलिस थाना पिछोर, जिला शिवपुरी, मध्य प्रदेश
  • देवेंद्र रजक पुत्र प्रकाश रजक भोडन, पुलिस थाना भीती, तहसील पिछोर, जिला शिवपुरी, मध्य प्रदेश

शिक्षकों के लिए प्रताड़ना काल बन गया ग्रीष्मावकाश, तनाव में आ रहे संस्था प्रधान

वसुंधरा नहीं होंगी राजस्थान भाजपा का CM चेहरा, PM मोदी होंगे फेस

31 मई को देश भर में थम सकते हैं रेल के पहिए, जानिए इसकी वजह