हरियाणा में दर्दनाक हादसा: तीन मंजिला राइस मिल ढही, 4 की मौत, 120 मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

करनाल 

हरियाणा के करनाल में मंगलवार तड़के 3:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां ​तरावड़ी की शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। जिसके मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 मजदूर मलबे में दब गए। ​​​​​120 मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। हादसे में करीब दो दर्जन मजदूरों के घायल होने की सूचना है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बगावत के मूड में सचिन पायलट, बोले- जहां करता हूं विरोध; धुंआ निकाल देता हूं | वहीं गहलोत के मंत्री ने ललकारा- किसी ने मां का दूध पीया है तो सचिन को पार्टी से निकाल कर दिखाएं

शिव शक्ति राइस मिल की इस इमारत में करीब 200 मजदूर रहते थे। इनमें से कुछ रात को काम पर गए हुए थे। बाकी इमारत में सो रहे थे। मरने वाले मजदूर बिहार के अररिया, बेगूसराय, खगड़िया और समस्तीपुर के रहने वाले हैं। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान  संजय कुमार, पंकज कुमार, अवधेश और चंदन के रूप में की गई है।

जिस समय यह हादसा हुआ उस व्यक्त काम से थके मजदूर गहरी नींद में सो रहे थे। रात 3 बजे बिल्डिंग गिर गई। जितने भी बरामदे में सो रहे थे, सब चपेट में आ गए। रूम में रहने वाले बच गए। उन्हें खिड़की और दीवार तोड़कर निकाला गया। करनाल के SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि NDRF और SDRF की टीमें 5 घंटे से रेस्क्यू में लगी हैं। मलबा हटाने में पूरा दिन लगेगा। मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 3 मंजिला इमारत के पहले फ्लोर पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था। उन्होंने बताया कि लेबर कॉन्ट्रैक्टर से लिस्ट ली गई है। इसके आधार पर लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

अनसेफ था बिल्डिंग का स्ट्रक्चर
करनाल के DC अनीश यादव ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि बिल्डिंग का स्ट्रक्चर अनसेफ था। इसके लिए हमने SDM की अगुआई में जांच कमेटी बना दी है। जिसमें पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के XEN को शामिल किया गया है। वे अपनी रिपोर्ट सबमिट करेंगे कि बिल्डिंग के स्ट्रक्चर की क्या स्थिति थी। रिपोर्ट के बाद एक्शन लिया जाएगा।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बगावत के मूड में सचिन पायलट, बोले- जहां करता हूं विरोध; धुंआ निकाल देता हूं | वहीं गहलोत के मंत्री ने ललकारा- किसी ने मां का दूध पीया है तो सचिन को पार्टी से निकाल कर दिखाएं

बिना कोई गारंटी लिए ही ज्यादा लोन लिमिट की दे दी थी मंजूरी, बैंक मैनेजर सहित 15 को कारावास | 22 साल पहले इस सरकारी बैंक में हुआ था भ्रष्टाचार

राजस्थान के युवाओं को अब एक ही बार देनी होगी प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस | सीएम गहलोत ने दी मंजूरी, अब ये होगी वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस

Big Action: घटिया दवा बनाकर सेहत से खिलवाड़ कर रही थीं ये दवा कंपनियां, केंद्र सरकार ने रद्द किए 23 के लाइसेंस | यहां देखिए इनकी लिस्ट, हिमाचल, राजस्थान, UP, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सहित बीस राज्यों में चल रहा था प्रोडक्शन

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए