हिसार
हरियाणा में हिसार जिले के अग्रोहा में एक घटना से हर किसी का दिल दहल उठा। 35 साल के एक युवक ने अपनी दो बेटियों, एक बेटे और पत्नी को पहले नशे की गोलियां देकर सुला दिया और फिर कुदाल के वार से उन सभी की हत्या कर दी। इसके बाद किसी वाहन के आगे आकर खुद ने भी आत्महत्या कर ली। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर सुनकर सनसनी फ़ैल गई।
पुलिस के अनुसार गांव नंगथला निवासी 35 वर्षीय रमेश वर्मा अग्रोहा मोड़ पर वर्मा पेंटर के नाम से अपनी दुकान चलाता है। रमेश कुमार अग्रोहा में शादी कार्ड बनाने का काम भी करता था। सोमवार सुबह उसका शव सड़क पर मिला। ग्रामीणों ने घर जाकर दरवाजा खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया। बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोलकर लोग अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर दंग रह गए।अंदर रमेश की 32 वर्षीय पत्नी सविता, 14 वर्षीय बेटी अनुष्का, 12 साल की बेटी दीपिका और 11 साल के बेटे केशव का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। मृतक रमेश लोगों के घरों में घुसे सांप, जहरीले जानवर, बिच्छू, जंगली छिपकलियों को पकड़कर जंगल में छोड़ता था। इस काम के लिए वह पैसे नहीं लेता था, लेकिन अब उसके द्वारा उठाए गए कदम से सभी हैरान हैं।
डीएसपी नारायण चंद ने बताया कि चारों के सिर में मिट्टी खोदने वाले कुदाल से वार किया गया है। पांचों शवों को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची हुई है।
मोक्ष प्राप्ति के लिए उठाया कदम
पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है। इसमें लिखा कि मैं रमेश पेंटर अपने पूरे परिवार को खत्म कर रहा हूं। यह पुलिस को बता दें। ये भी लिखा है कि वह संन्यास लेना चाहता था, लेकिन उसके रास्ते में बीवी-बच्चे आ रहे थे। इसलिए उसने पहले इनको मारा है और फिर खुद को समाप्त किया है। उसका अब इस दुनिया में मन नहीं लग रहा है। ये दुनिया उसके रहने लायक नहीं है। यहां पर राक्षसी प्रवृति के इंसान रहते हैं। वह दुनिया को छोड़ना चाहता है लेकिन उसको डर है कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी और बच्चों का क्या होगा? वह उनसे बहुत प्यार करता है। ये भी लिखा कि रात में उसने खीर बनाई थी, जिसमें सबको नशे की दवाई दी थी।
पुलिस का मानना है जब रात को सब लोग नशे में सो गए तो 2 बजे के करीब उसने सिर में कुदाल मारकर सोते हुए सभी की हत्या कर दी। परिवारजनों की हत्या के बाद रमेश ने बिजली का तार पकड़कर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन करंट नहीं लगा। इसके बाद उसने आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कटकर जान देने के लिए रेलवे लाइन की तरफ गया। रास्ते में उसने बरवाला रोड पर अज्ञात वाहन के आगे आकर जान दे दी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
- किसान, गाय और जैविक खेती | उदयपुर में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया — यही है भविष्य
