हिसार
हरियाणा में हिसार जिले के अग्रोहा में एक घटना से हर किसी का दिल दहल उठा। 35 साल के एक युवक ने अपनी दो बेटियों, एक बेटे और पत्नी को पहले नशे की गोलियां देकर सुला दिया और फिर कुदाल के वार से उन सभी की हत्या कर दी। इसके बाद किसी वाहन के आगे आकर खुद ने भी आत्महत्या कर ली। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर सुनकर सनसनी फ़ैल गई।
पुलिस के अनुसार गांव नंगथला निवासी 35 वर्षीय रमेश वर्मा अग्रोहा मोड़ पर वर्मा पेंटर के नाम से अपनी दुकान चलाता है। रमेश कुमार अग्रोहा में शादी कार्ड बनाने का काम भी करता था। सोमवार सुबह उसका शव सड़क पर मिला। ग्रामीणों ने घर जाकर दरवाजा खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया। बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोलकर लोग अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर दंग रह गए।अंदर रमेश की 32 वर्षीय पत्नी सविता, 14 वर्षीय बेटी अनुष्का, 12 साल की बेटी दीपिका और 11 साल के बेटे केशव का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। मृतक रमेश लोगों के घरों में घुसे सांप, जहरीले जानवर, बिच्छू, जंगली छिपकलियों को पकड़कर जंगल में छोड़ता था। इस काम के लिए वह पैसे नहीं लेता था, लेकिन अब उसके द्वारा उठाए गए कदम से सभी हैरान हैं।
डीएसपी नारायण चंद ने बताया कि चारों के सिर में मिट्टी खोदने वाले कुदाल से वार किया गया है। पांचों शवों को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची हुई है।
मोक्ष प्राप्ति के लिए उठाया कदम
पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है। इसमें लिखा कि मैं रमेश पेंटर अपने पूरे परिवार को खत्म कर रहा हूं। यह पुलिस को बता दें। ये भी लिखा है कि वह संन्यास लेना चाहता था, लेकिन उसके रास्ते में बीवी-बच्चे आ रहे थे। इसलिए उसने पहले इनको मारा है और फिर खुद को समाप्त किया है। उसका अब इस दुनिया में मन नहीं लग रहा है। ये दुनिया उसके रहने लायक नहीं है। यहां पर राक्षसी प्रवृति के इंसान रहते हैं। वह दुनिया को छोड़ना चाहता है लेकिन उसको डर है कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी और बच्चों का क्या होगा? वह उनसे बहुत प्यार करता है। ये भी लिखा कि रात में उसने खीर बनाई थी, जिसमें सबको नशे की दवाई दी थी।
पुलिस का मानना है जब रात को सब लोग नशे में सो गए तो 2 बजे के करीब उसने सिर में कुदाल मारकर सोते हुए सभी की हत्या कर दी। परिवारजनों की हत्या के बाद रमेश ने बिजली का तार पकड़कर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन करंट नहीं लगा। इसके बाद उसने आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कटकर जान देने के लिए रेलवे लाइन की तरफ गया। रास्ते में उसने बरवाला रोड पर अज्ञात वाहन के आगे आकर जान दे दी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
