गुजरात में बड़ा हादसा: ड्रेनेज लाइन की सफाई करने गटर में उतरे मजदूर, दम घुटने से तीन की मौत

अहमदाबाद

गुजरात के अहमदाबाद शहर में ड्रेनेज लाइन की सफाई के दौरान गुरूवार को बड़ा हादसा हो गया।  तीन मजदूर ड्रेनेज लाइन की सफाई के लिए गटर में उतरे और इसी दौरान तीनों अंदर फंस गए और दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम ने तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन, तब तक तीनों दम तोड़ चुके थे।

घटना अहमदाबाद शहर के बोपल इलाके की है। ड्रेनेज लाइन की साफ-सफाई करवाई जा रही थी। इसके लिए पहले भरत नाम के  मजदूर को गटर में उतरा गया, लेकिन वह पाइप लाइन में फंस गया इस पर दो मजदूर राजूभाई और संदीपभाई भी उतरे, लेकिन तीनों बाहर नहीं आ सके। इस पर चीख-पुकार मच गई। तुरंत  फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

ठेकेदार गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने योगी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार हिम्मतभाई को गिरफ्तार कर लिया है। ठेकेदार ने मजदूरों को किसी भी तरह के सुरक्षा साधन उपलब्ध नहीं करवाए थे। गटर में उतरे मजदूर रस्सी तक से नहीं बंधे हुए थे।

प्रतिक्रिया, सुझाव और अपने इलाके की खबरें  देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?