भरतपुर में 10 दिसम्बर को लगेगा निःशुल्क फिजियोथैरेपी एवं फिजीशियन शिविर

भरतपुर 

सेवा भारती समिति की ओर से  डा. एच. एन. शर्मा कैंपस में एक निःशुल्क फिजियोथेरेपी एवं फिजीशियन शिविर 10 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक घास की मंडी वसन गेट पर लगाया जाएगा। शिविर में डा. बी. एन. शर्मा, फिजियोथैरिपिस्ट अपना निःशुल्क परामर्श व फिजियोरेपी कराएंगे।

शिविर में वेट ट्रेनर मशीन द्वारा चलने में असमर्थ पैरालाइसिस मरीज या स्पाईन के ऑपरेशन होने के बाद चलने फिरने में जिनको दिक्क्त हो रही है और बेस नहीं बना पाते, उन सभी प्रकार के रोगियों का उपचार किया जाएगा है।

इसी तरह जिनके घुटनों में दर्द, कमर दर्द, सायटिका, कंधे का जाम होना इत्यादि से परेशानी है, ऐसे मरीजों को क्लास 4 थैरपी दी जाएगी।  जिन  रोगियों के पैरालाइसिस के बाद हाथ का मूवमेंट  रुक गया है तो उनको हैंड  रोबोटिक ग्लव्स मशीन द्वारा थैरपी दी जाएगी। रिषभ बंसल काजलवाला के अनुसार शिविर के लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन मो. 9772089522, 9462320300 पर कराया जा सकता है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?