कबीरधाम
SBI के चार कर्मचारी मुर्दों को जिंदा कर लाखों रुपए डकार गए। इसके लिए इन कर्मचारियों ने फर्जकरी कर ATM कार्ड जारी करवा लिए। SBI के इन चारों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उनसे गबन के और भी मामले खुल सकते हैं।
हैरान कर देने का यह मामला छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में कबीरधाम (Kabirdham) जिले की बोड़ला एसबीआई ब्रांच का है। जिसके चार कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, इन कर्मचारियों पर आरोप है कि उनकी ब्रांच में संचालित मृतक के खाते जो वर्षों से बंद पड़े थे उन्हें फर्जी तौर पर एक्टिवेट करा कर उन खातों से लाखों रुपए निकाल लिए। यह खुलासा उस वक्त हुआ जब खातेदार के रिश्तेदार सालों बाद बैंक गए। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की।
पुलिस जांच में सामने आया है कि जो बैंक खाता सालों से बंद पड़े रहते हैं उसकी राशि RBI के पास चली जाती थी जिसे बैंक के ये कर्मचारी बड़ी चालाकी से उसे खाते को पुनः एक्टिव कर उसकी राशि आहरण कर लेते थे। इसमें लिप्त बैंक चार कर्मचारियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है।
दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज
पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें डॉर्मेंट खातों से लाखों रुपए का गबन इन कर्मचारियों ने कर लिया। घटना के वक्त सभी चारों आरोपी एसबीआई बैंक बोड़ला में पदस्थ थे। पीड़ित अशोक की शिकायत पर दर्ज केस में बैंक कर्मचारी प्रतीक उइके ने एक डॉर्मेंट खाते के CIF नंबर से छेड़छाड़ करते हुए मृतक दीपा अहिरवार के नाम से फर्जी आवेदन तैयार किया था। बैंक से राशि क्लेम कर ATM कार्ड जारी किया गया था। फिर उस एटीएम से 1 लाख 46 हजार रुपए निकाले गए। इस मामले में प्रतीक उइके समेत संजय प्रकाश जरीके पिता स्व.बीरसिंह जरीके, निशांत कुमार पिता अखिलेश झा, सूरज शर्मा पिता जितेंद्र शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409 के तहत मामला दर्ज किया है।
इसी तरह से एक अन्य महिला महिला मंगली बाई के डॉर्मेंट खाते से 82 हजार रुपए निकाले गए थे। मंगली बाई के नाम पर फर्जी ATM कार्ड बनवाया गया व 40 हजार रुपए नगद निकाले गए, जबकि 40 हजार रुपए फूल सिंह नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर ग्रीन चैनल के माध्यम से निकाला गया। इसके अलावा छितर सिंह के फिक्स्ड डिपॉजिट 2 लाख 40 हजार रुपए को मंगली बाई के खाते में ट्रांसफर कर निकाला गया। इस मामले में सूरज शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा व निशांत कुमार पुत्र अखिलेश झा आरोपी है। प्रतीक उइके को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। 17 दिसंबर मंगलवार को आरोपी संजय प्रकाश जरीके, सूरज शर्मा, निशांत कुमार व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये सभी गड़बड़ी बीते साल 2023 से पहले की गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
घर के टैंक में डूबा सरकारी स्कूल का शिक्षक; मौत, बाहर पड़ी थी चप्पल और शॉल
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
