नवादा में महिला और 3 बच्चों की हत्या, डैम से बरामद हुए 4 शव

नवादा

बिहार के नवादा जिले में 12 मई की सुबह एक महिला और तीन बच्चों की हत्या कर दी गई। चारों के  शव रजौली जिले के फुलवरिया के एक डैम से बरामद किए गए । एक साथ चार शवों के मिलने से सनसनी मच गई।  आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। महिला और बच्चों के शरीर पर चोट के निशान हैं। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार आशंका है कि हत्या कर चारों की लाश को यहां फेंका गया हो। पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। महिला की लाश के पास एक मोबाइल बरामद हुआ है। यह मोबाइल डिस्चार्ज है। पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है। मोबाइल से कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं। एक आशंका यह भी है कि अपराधियों ने चारों की हत्या कहीं दूसरी जगह पर करके लाशों को डैम में लाकर फेंक दिया। फुलवरिया डैम काफी बड़ा है। इसमें साल भर पानी भरा होता है। जंगल-पहाड़ से घिरे इस डैम के आसपास छोटी-छोटी बस्तियां है।




 

ये भी पढ़ें