ADRM को घूस देने वाले ठेकेदारों के ठिकानों पर CBI की रेड, 1.28 करोड़ कैश बरामद

गुवाहाटी 

इन दिनों रेलवे में घूस लेने वालों और घूस देने वालों दोनों पर CBI का हथौड़ा चल रहा है। CBI ने बुधवार को फिर बड़ा छापा मारा, लेकिन इस बार घूस देने वाले शिकंजे में फंसे। CBI ने एक ADRM को घूस देने वाले ठेकेदारों के ठिकानों पर आज रेड मारी। इस दौरान CBI टीम ने इन ठेकेदारों के यहां से 1.28 करोड़ कैश बरामद किया।  कार्रवाई अभी जारी है।

रेलवे के रिटायर्ड ऑफिसर के घर CBI की रेड, अथाह दौलत का मालिक निकला, 17 किलो गोल्ड और 1.57 करोड़ कैश जब्त

CBI अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने सिलीगुड़ी और कूचबिहार में ठेकेदार विष्णु गुप्ता और उनके भाई सुरेश गुप्ता व एक अन्य ठेकेदार दिलीप घोष के ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें उसने 1.28 करोड़ कैश बरामद किए।

बताया गया कि सीबीआई ने गुवाहाटी में तैनात एक अतिरिक्त मंडल रेल प्रंबंधक ( ADRM ) को कथित तौर पर रिश्वत देने के आरोपी ठेकेदारों के परिसरों की तलाशी ली। इस दौरान एजेंसी ने 1.28 करोड़ रुपए  नकद जब्त किए हैं। ADRM  जितेंद्र पाल सिंह, एक बिचौलिया और एक हवाला ऑपरेटर सहित छह अन्य को पचास लाख रुपए  की घूसखोरी के मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने सिलीगुड़ी और कूचबिहार में ठेकेदार विष्णु गुप्ता और उनके भाई सुरेश गुप्ता व एक अन्य ठेकेदार दिलीप घोष के ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें उसने 1.28 करोड़ रुपए नकद बरामद किए।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कुल जब्ती 1.75 करोड़ रुपए  नकद और 50 लाख रुपए  रिश्वत की राशि तक पहुंच गई है। भारतीय रेल सेवा के 1997 बैच के अधिकारी जितेंद्र सिंह को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब हरिओम नाम के एक व्यक्ति को अधिकारी की ओर से कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

सचिन पायलट का सीएम अशोक गहलोत पर तीखा कटाक्ष- तिजोरी से पेपर बाहर आ गया और अफसर जिम्मेदार नहीं; यह तो जादूगरी हो गई

कोचिंग संस्थानों पर नकेल, बीच में कोचिंग और हॉस्टल छोड़ा तो लौटानी होगी फीस | जानिए और क्या-क्या जारी हुईं गाइड लाइन

भरतपुर में ‘रिश्वत की थड़ी’ खोल सकती है बहुत सारे राज, यहीं रिश्वत लेते पकड़ा गया ग्राम विकास अधिकारी | चाय वाला निकला दलाल

राघव आ जाओ तुम दुबारा, आज भी याद तुम्हारी आती है | डा.रांगेय राघव जयंती

रेलवे के रिटायर्ड ऑफिसर के घर CBI की रेड, अथाह दौलत का मालिक निकला, 17 किलो गोल्ड और 1.57 करोड़ कैश जब्त

आदमी अब खूब रोता है…

इस राज्य में निकलीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बम्पर भर्तियां

Big Question: क्या महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम पुरुष डॉक्टर कर सकता है? | जज ने दिया यह निर्देश

वो योगी सन्यासी…