Ind Vs Nz T20 Series: भारत ने न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से जीती टी20 सीरीज़

कोलकाता 

भारत ने कोलकाता टी-20 मैच में भी जीत हासिल करके न्यूजीलैंड को सीरीज में 3-0 से हरा दिया है टीम इंडिया ने इस सीरीज में क्लीन स्वीप किया है बतौर फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली टी-20 सीरीज थी, जिसमें उन्होंने कमाल किया है साथ ही भारतीय टीम के नए हेड कोच बने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की शुरुआत भी जीत के साथ हुई है

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 185 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सभी विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करके सभी को चौंका दिया था हालांकि ओस फैक्टर के बावजूद टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लीभारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए जबकि हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए

रोहित ने किया कमाल, भारत ने बनाया बड़ा स्कोर
कोलकाता में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने कोलकाता टी-20 में न्यूजीलैंड को 73 रनों से मात दी कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 56 रन बनाए इस सीरीज में रोहित की लगातार दूसरी हाफ-सेंचुरी है, इसी पारी में रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम भी किए

भारतीय बॉलर्स ने भी दिखाया कमाल
टीम इंडिया के बॉलर्स ने शुरुआत से ही अपना जलवा बिखेरा. स्पिनर अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नज़र आए सिर्फ मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड की ओर से कुछ दम दिखाया और उन्होंने शानदार फिफ्टी जड़ी लेकिन उनके अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर जम नहीं पाया

सीरीज का ऐसा रहा हाल 
जयपुर टी-20: भारत 5 विकेट से जीता
रांची टी-20: भारत 7 विकेट से जीता
कोलकाता टी-20: भारत 73 रन से जीता

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?