जिस दिन नदियों के अधिकार की व्याख्या कर दी गई तो उनको प्रदूषण मुक्त करने की राह हो जाएगी आसान: केएन गोविंदाचार्य

बदायूं 

देश के प्रमुख विचारक और चिंतक गोविंदाचार्य ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गंगा में प्रदूषण को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि नदियों में हर मौसम में न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव सुनिश्चित किया जाए और सिंचाई पेयजल आदि के लिए नदियों से निकलने वाले जल की अधिकतम सीमा निश्चित करने का कानून बनाया जाए।

देर रात गहलोत सरकार ने किए IAS और IPS के तबादले, यहां देखिए इनकी लिस्ट

गोविंदाचार्य शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन की गंगा संवाद यात्रा के प्रथम चरण के पूरा होने के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नरौरा से शुरू हुई यह गंगा संवाद यात्रा आज बदायूं के क़ादिर चौक पहुंची। यह अभी तक प्रथम चरण में 113 किलोमीटर की यात्रा  पूरी कर चुकी है।

इसी मौके पर गोविंदाचार्य ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान गंगा और अन्य नदियों में बढ़ते प्रदूषण की कई वजह विस्तार से बताईं और कहा कि नदियों  को बचाना है तो नदियों के दोनों तरफ बफर जोन हरित क्षेत्र बनाया जाए और साथ ही गंदे पानी की निकासी के लिए दोनों तरफ सामानांतर रास्ता बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस दिन नदियों को स्वयक्षम इकाई मानते हुए उनके अधिकार की व्याख्या कर दी गई तो नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की राह आसान हो जाएगी।

गोविंदाचार्य ने कहा कि नदियों की अपनी जमीन तय की जाकर उसे सरकारी राजस्व अभिलेख में दर्ज किया जाना चाहिए। साथ में अतिक्रमण की परिभाषा भी तय की जाए। उन्होंने मांग की कि  एस.टी.पी. की भूमिका की समीक्षा हो और शोधित जल के उपयोग का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाए।

दूसरा चरण 28 अक्टूबर से
गंगा संवाद यात्रा के प्रथम चरण के समापन पर भगवान दास पैलेस में उसका स्वागत राहुल, शंकर धार, किशन चन्द्र शर्मा, प्रदीप चन्द्र गोयल, राजीव गुप्ता ने किया। गंगा संवाद यात्रा का दूसरा चरण 28  अक्टूबर से क़ादिर चौक से शुरू होगा। वहां से यह यात्रा 3 दिसम्बर की कानपुर के बिठूर पहुंचेगी।

मीडिया प्रभारी मुरार कण्डारी के अनुसार गंगा संवाद यात्रा में  बसवराज पाटिल, वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार, ललिता देवी, निरंजना देवी,  निधि देवी, दिनेश तिवारी, वाशुदेवआचार्य, विवेक त्यागी, जीबकांत झा, मुरार सिंह, अरविंद तिवारी, सागर पाठक, रोनित, प्रिंस शर्मा, प्रभाकर शर्मा, नौहवत, मोहन सिंह, उज्वल झा, सूरज भी शामिल हैं।

भरतपुर में बच्चों के झगड़े में चली गोलियां, राह चलते बुजुर्ग की मौत

देर रात गहलोत सरकार ने किए IAS और IPS के तबादले, यहां देखिए इनकी लिस्ट

स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल पदों पर होगी बम्पर भर्ती

भरतपुर में मौलवी की शर्मनाक हरकत: नाबालिग को मस्जिद में ले जाकर की अश्लीलता, लोगों ने कर डाली धुनाई

रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, 11 फीसदी को और मिलेगा प्रमोशन | अनुकंपा नियुक्तियों में भी आई तेजी

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

रेलवे ने सीज की IRFC के CMD की पॉवर, घर को बना दिया सरकारी गेस्ट हाउस, खुद लेते थे 2 लाख किराया, सब्जी तक के पैसे सरकार से वसूले

प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए निकली बम्पर वैकेंसी, जानिए डिटेल

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में इंजीनियरिंग पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की होगी बम्पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, परीक्षा की डेट भी फिक्स

IMD Recruitment 2022: भारतीय मौसम विभाग में बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई