ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के PM, पर आशीष नेहरा को मिल रही बधाइयां; जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली 

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बन गए पर बधाइयां पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को मिल रही हैं दरअसल, दोनों का लुक और कद-काठी एक जैसी है। इसलिए सोशल मीडिया पर लोगों को ऐसी मस्ती सूझी कि इन दोनों पर मीम्स की बाढ़ ला दी यहां तक कि लोगों ने लिख दिया कि ऋषि सुनक और आशीष नेहरा भाई हैं जो कुंभ के मेले में बिछुड़ गए थे। यहां जानिए इन दिलचस्प मीम के बारे में जिनमें लोगों ने क्या-क्या कह दिया।

भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनने से ब्रिटेन से कहीं ज्यादा भारतीयों में खुशी देखने को मिल रही है। वजह भी साफ़ है। जिन अंग्रेजों ने भारत पर 200 साल राज किया, अब उस देश का प्रधानमंत्री एक भारतीय मूल का होगा। ऐसे में लोग ट्विटर पर मजेदार मीम्स के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। लेकिन इस बीच लोगों ने सुनक के साथ-साथ टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा को भी बधाइयां देनी शुरू कर दीं।

जानते हैं ऐसा क्यों हुआ?  दरअसल, ऋषि सुनक और आशीष नेहरा लगभग एक जैसे दिखते हैं  वहीं, कद-काठी भी एक जैसी ही है लोग कह रहे हैं कि दोनों भाई हैं और कभी कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे। इनमें आशीष नेहरा भारत में रह गए और  ऋषि सुनक इंग्लैण्ड पहुंच गए

ट्विटर पर कुछ लोग मजेदार कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि ऋषि सुनक का अपहरण कर नेहरा को ब्रिटेन का नया पीएम बना दिया जाए, ताकि वो कोहिनूर हीरे की वापसी के लिए वहां एक विधेयक पारित कर सकें वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, लगता है कि सुनक और नेहरा दोनों कुंभ के मेले में कभी खो गए थे एक भाई भारत में रह गया, तो दूसरा ब्रिटेन में है

ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने आशीष नेहरा और ऋषि सुनक की तस्वीरें निकाली, जिसमें दोनों काफी हद तक एक-दूसरे से मिलते-जुलते दिखाई दे रहे हैं हालांकि, कुछ यूजर्स ने सुनक और बॉलीवुड अभिनेता जिम सरभ के बीच तुलना भी की है तस्वीरें देखने के बाद साफ लग रहा है कि सुनक काफी हद तक जिम सरभ और आशीष नेहरा से मिलते-जुलते हैंऐसे में यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ऋषि सुनक को बधाई देते हुए आशीष नेहरा की तस्वीर लगाई है और कहा है, ‘आशीष नेहरा को ब्रिटेन का पीएम चुन लिया है

एक यूजर्स ने सुनक और नेहरा की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं तो बाईं तरफ पूर्व भारती क्रिकेटर आशीष नेहरा हैं और दाईं तरफ ऋषि सुनक है, जो जल्द यूके के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं

एक यूजर ने आशीष नेहरा की पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दे रहे हैं इसे शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि यूके के नए प्रधानमंत्री युवा विराट कोहली को अवॉर्ड दे रहे हैंएक यूजर ने ट्वीट किया कि बधाई हो आशीष नेहरा… क्या सफर रहा है! 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेने से लेकर 2022 में यूके के प्रधानमंत्री बनने तक!!

वहीं, एक यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आशीष नेहरा की एक फोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर कर लिखा है कि पीएम मोदी और पीएम ऋषि सुनक कोहिनूर को वापस लाने के बारे में बात करके हुए

सुनक धर्मनिष्ठ हिंदू
आपको बता दें कि ऋषि सुनक की शादी बेंगलुरु में रहने वाले इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है ऐसे में ‘बेंगलुरु के दामाद’ कहे जाने वाले सुनक की जीत पर शहर के लोग इसे एक ऐतिहासिक पल और एक ‘परिपक्व लोकतंत्र’ का प्रतीक बता रहे हैं सुनक 210 वर्षों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) एक धर्मनिष्ठ हिंदू हैं

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का महिला वकीलों को अजीब नोटिस; ओपन कोर्ट में बाल न संवारें, काम में खलल पड़ता है | इसके बाद फिर हुआ ये

MP में ट्रिपल मर्डर: पति-पत्नी और बेटे को गोलियों से भूना, तीनों की मौत, इसी परिवार के दो घायल

UP:एक्सीडेंट क्लेम में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, तीस वकीलों के लाइसेंस सस्पेंड, 6 पुलिसकर्मी भी लपेटे में आए

दिवाली के दिन दर्दनाक हादसा: बाइक सवार भाइयों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें और मनाएं यह दिवाली नेचर वाली

स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल पदों पर होगी बम्पर भर्ती

रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, 11 फीसदी को और मिलेगा प्रमोशन | अनुकंपा नियुक्तियों में भी आई तेजी

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए निकली बम्पर वैकेंसी, जानिए डिटेल

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में इंजीनियरिंग पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी