भूकंप के झटकों से हिला जयपुर, सहमे लोग घरों से बाहर निकले, UP तक असर | देखें वीडियो

जयपुर/ आगरा/ मथुरा 

राजस्थान की राजधानी जयपुर शुक्रवार तड़के भूकंप के झटकों से हिल गई। सोलह मिनट में तीन झटकों से सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान होने की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि लोगों को भूगर्भ की हलचल ऐसी सुनाई दी जैसे कि विस्फोट हो गया हो।  UP के आगरा और मथुरा के आसपास जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार भूकंप का पहला झटका 4:09 पर आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4:22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 और तीसरा झटका 4:25 पर आया, जो 3.4 तीव्रता का था। केंद्र के नीचे 10 किमी की उथली गहराई पर आया। झटकों की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए और पार्क व खुले मैदानों में जाकर बैठ गए।

लोगों ने बताया कि बहुत जोर से बिल्डिंग हिलने की आवाज आई। ऐसा लगा जैसे विस्फोट हो गया हो और सरहद पर तोप  गरज रही हों। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लोग मरीजों को बाहर लेकर आ गए। लोग एक दूसरे से भूकंप को लेकर एक-दूसरे का हालचाल भी जानते रहे। सीकर जिले का खाटूश्यामजी भूकंप का केंद्र रहा।

UP के आगरा और मथुरा के आसपास जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।  लोग घरों के बाहर निकल आए। इसका केंद्र बिंदू राजस्‍थान रहा। राजस्‍थान के ‌निवाई, शाहपुरा और दौसा में भी भूकंप के झटके लगे। सबसे ज्यादा दहशत हाई राइज बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों के चेहरों पर दिखी। करीब 1 घंटे तक सड़कों पर खड़े रहने के बाद जब सब कुछ सही नजर आया तब लोग अपने घरों में गए और राहत की सांस ली।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस ने घोषित की चुनाव समिति, गहलोत और सचिन पायलट सहित इनको किया शामिल

डेड बॉडी के साथ सियासत तो अब जाएंगे जेल | विधानसभा में राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक पारित

जैन मुनि की हत्या के विरोध में सड़कों पर जैन समाज, मौन जुलूस और रैली निकाली, साधु-संतों को सुरक्षा देने और आरोपियों को सजा देने की मांग

गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखने पर जताया  ऐतराज, थाने पहुंचा मामला, 26 पार्टियों के खिलाफ शिकायत | जानिए वजह