जैन मुनि की हत्या के विरोध में सड़कों पर जैन समाज, मौन जुलूस और रैली निकाली, साधु-संतों को सुरक्षा देने और आरोपियों को सजा देने की मांग

जयपुर 

कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या को लेकर पूरे राजस्थान में गुरूवार को जैन समाज सड़कों पर उतरा और जगह-जगह प्रदर्शन कर जुलूस निकाले और केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और आरोपियों को कड़ी से सजा देने की मांग की गई। कई जगहों पर जैन समाज  ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

इन प्रदर्शन और रैलियों में  बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। महिलाओं ने हाथों में तख्तियां ले रखीं थीं, जिसमें आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग सहित अन्य मांगे लिखी हुईं थीं। रैली को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया।

अजमेर में सकल जैन समाज की ओर से बंद का आह्वान किया गया है। जैन समाज के लोगों ने छोटे धड़े की नसियां, दौलत बाग के सामने एकत्रित होकर साधु-संतों के सानिध्य में एक मौन रैली निकाली। कोटा में भी जैन मुनि के हत्यारों को अविलंब फांसी की सजा, सीबीआई जांच सहित सभी संत एवं साधुओं की सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर घोड़े वाले चौराहे से संभागीय आयुक्त ऑफिस तक काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला गया। वहीं उदयपुर में जैन मुनि की हत्या के विरोध में आधे दिन बाजार बंद रखे गए और नगर निगम परिसर से कलेक्ट्रेट तक मौन रैली निकाली गई। जैन समाज के बंद को कई संगठनों ने समर्थन दिया।

सीकर में जैन समाज की ओर से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे गए। इसके बाद सभी शहर के जाट बाजार स्थित दीवान जी की नसिया से रैली के रूप में रवाना हुए। यह मौन रैली सीकर के फागलवा पेट्रोल पंप, स्टेशन रोड, कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। सवाई माधोपुर में सकल जैन समाज की ओर से आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में पुराने शहर में जुलूस निकाला गया। अलवर में भी जुलूस निकाला कर समाज ने सरकार को चेताया कि उनके मौन को कमजोरी नहीं नहीं समझा जाए। अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले जैन साधुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो। अलवर में दुकानें भी कुछ समय के लिए बंद रखी गई।

बाड़मेर में जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के तत्वावधान में जैन समाज ने व्यापार बंद करके मौन रैली निकाली गई। जैसलमेर में सकल जैन श्री संघ जैसलमेर के तत्वावधान में गुरुवार को दुकानें बंद रख विरोध जताया गया। चित्तौड़गढ़ में गुरुवार सुबह 11.30 बजे गोरा बादल स्टेडियम से मौन जुलूस शुरू किया। जो सुभाष चौक, पुरानी पुलिया, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे तक पहुंचा। यहां सभी ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया। मौन जुलूस में सभी पुरुष सफेद वस्त्रों और महिलाएं केसरिया साड़ी में नजर आईं।

टोंक जिला मुख्यालय समेत जिले के अलग-अलग कस्बे में समाज के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी। समाज के लोग जिला मुख्यालय पर पहुंचे और जुलूस निकाल कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां कलेक्टर को पीएम मोदी के नाम का ज्ञापन सौंपा। इसमें जैन मुनि के हत्यारों को फांसी देने की मांग की।