फादर्स डे
डॉ. विनीता राठौड़
पिता देवदूत के साये से होते,
हम पर सदैव छत्र छाया रखते
प्यार अपना कभी नहीं जताते
खुशियों का ख्याल फिर भी वे रखते
भविष्य संतानों का संवारने
अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते
हमें सुसंस्कृत बनाने
कठोर अनुशासन के नियम बनाते
भूल जरा सी भी हो जाने पर
सख्ती बड़ी दिखाते
हर काम में खामियां गिना कर
बेहतर करने को अग्रेषित करते
अपनी पुरजोर मेहनत लगा कर
खुद से एक कदम आगे हमें बढ़ाते
मितव्ययता का पाठ पढ़ा कर
चाहतें सभी हमारी पूरी करते
देश, काल और परिस्थिति का आकलन कर
विवेक पूर्ण निर्णय करना वही सिखाते
दिल खोल कर कभी तारीफ नहीं करते
पर हमारी हर उपलब्धि पर फूले नहीं समाते
प्रगति पथ पर बढ़ाने
रोक टोक संग थोड़ी छूट भी देते
बचपन में घोड़ा बन
सपनों को हमारे उड़ान भी वे देते
महंगी सवारी खरीद सकें हम
इस लायक भी वही बनाते
मायूसी घर में कभी न छा पाए
उत्तरदायित्व वे सदा निभाते
जग के झंझावतों से बचा
सुकून की नींद हमें सुलाते
जज़्बातों को भीतर समेट
मजबूती का पाठ पढ़ाते
हार हो जाने पर हौंसला बंधा कर
जीत का जश्न मनाना भी हमें सिखाते
पापा आखिर पापा हैं होते
देवदूत का साया हैं होते।
(लेखिका राजकीय महाविद्यालय, नाथद्वारा में प्राणीशास्त्र की सह आचार्य हैं)
ये भी पढ़ें
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम
- इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
- दीपावली के बाद भरतपुर में होगा विशाल वैश्य महासंगम | अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने शुरू की तैयारियां
- FR लगाने की एवज में डीएसपी के रीडर ने मांगी 1.50 लाख रुपए की रिश्वत, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Bharatpur: यूडी टैक्स के नाम पर व्यापारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप, व्यापार महासंघ ने मंत्री को दिया ज्ञापन
- Bharatpur: अधिवक्ता परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
- कॉल्विन शील्ड के लिए भरतपुर जिले की टीम घोषित | कार्तिक शर्मा कप्तान और अवदेश खटाना उप कप्तान