सबसे अनुभवी अधिवक्ता लेखराज मेहता का 102 साल की आयु में निधन

जोधपुर 

राजस्थान के न्यायिक क्षेत्र से एक दुखद खबर है जोधपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज मेहता का 102 साल की आयु में निधन हो गया उन्हें वकालत के पेशे में 76 वर्ष का लम्बा अनुभव था उनकी गिनती देश के सबसे अनुभवी अधिवक्ताओं में थी वह वर्ष 1947 से राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत कर रहे थे। स्वर्गीय मेहता की अंतिम इच्छा के अनुरूप उनकी  पार्थिव देह को एम्स अस्पताल को परिजनों ने दान कर दिया

मेहता के निधन की सूचना मिलते ही राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह सहित सभी न्यायाधीश उनको श्रद्धासुमन अर्पित करने जोधपुर के घंटाघर स्थिति लाम्बिया हाउस पहुंचे और स्वर्गीय मेहता की पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए मेहता के निधन के शोक में राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य बंद रहा

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष रणजीत जोशी एवं राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष रवि भंसाली के साथ बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य जगमालसिंह चौधरी, डॉ. सचिन आचार्य सहित कई अधिवक्ताओं ने मेहता के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है

मेहता ने 34 वर्षों तक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में उसके पहले बैच से लेकर 1981 तक अस्थाई शिक्षक के रूप में विधि विद्यार्थियों को पढ़ाया मेहता राजस्थान में सबसे पहले विधि स्नातकोत्तर (एलएलएम) करने वाले शख्स थे जिस दिन से देश का संविधान लागू हुआ, उस दिन से विधि विद्यार्थियों को संविधान पढ़ा रहे थे वकालत के प्रति इतना जुनून और समर्पण था कि कई बार जज बनने का ऑफर नामंजूर कर दिया

लेखराज मेहता का जन्म 4 जून, 1921 को जालोर में हुआ थावह मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले में स्थित गांव लांबिया के रहने वाले थे उनके पिता स्वर्गीय गजराज मेहता 18वीं सदी के अंत में जोधपुर चले आये और जोधपुर राज्य में राजस्व दरोगा के पद पर कार्यरत थे

उनके पढ़ाए कई छात्र सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीश, राजनेता और आईएएस बने सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भंडारी, न्यायाधीश अशोक माथुर, एलएम सिंघवी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके छात्र रहे हैं

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

फिर दहला राजस्थान: गैंगरेप के बाद किशोरी को कोयले की धधकती भट्टी में जलाकर मार डाला

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी सरकारी बंगले पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी खंगाले | जानिए क्या है माजरा

ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर नहीं लगेगी रोक, हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज | अदालत बोली- सर्वे जारी रखिए; लेकिन…

केंद्रीय कर्मचारियों का DA फाइनल, अब इतना मिलेगा | AICPI के ताजा आंकड़े आए सामने

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग

कौन हैं डा. तारिक मंसूर जिन्हें भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय टीम का बनाया खास चेहरा | यहां जानिए पार्टी की क्या है रणनीति