जयपुर
राजस्थान में भी आखिर ‘ओमिक्रॉन’ बम फूट गया है। प्रदेश में एक ही दिन में ‘ओमिक्रॉन’ के 21 नए मामले सामने आए। एक साथ इतने मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। प्रदेश में अब तक 43 मरीज ओमिक्रॉन के मामले आ चुके हैं।
राजस्थान में आज ‘ओमिक्रॉन’ के जो नए केस आए उनमें से 11 लोग जयपुर के हैं, जबकि 6 अजमेर, 3 उदयपुर और एक महाराष्ट्र का व्यक्ति है। इनमें से पांच मरीज विदेश की यात्रा कर लौटे थे। इनकी जांच करवाई जिसमें ओमिक्रोन पॉजिटिव पाया गया। इनके संपर्क में आए 3 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी जुटाई जा रही है।
ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि विदेशों से जो भी लोग आ रहे हैं उनकी पूरी तरह से जांच की जाए। इस काम में किसी तरह की कोताही नही बरती जाए।।राजस्थान अब देश में तीसरा सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन पॉजिटिव वाला राज्य बन गया है। महाराष्ट्र में 108, दिल्ली में 79 और गुजरात में 43 केस मिले हैं।
जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जो 11 लोग जयपुर में पॉजिटिव मिले हैं उनमें से 7 लोग तो कुछ दिन पहले संक्रमित होकर निगेटिव हो चुके हैं। 4 लोग ऐसे हैं जो अब भी पॉजिटिव है, जिन्हें आरयूएचएस में शिफ्ट किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि इनमें से कोई भी व्यक्ति विदेश से नहीं आया है। सभी जयपुर के लोकल निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में आरयूएचएस में दो ओमिक्रॉन पॉजिटिव भर्ती हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि ये सभी मरीज बिना लक्षण वाले हैं और कोई भी गंभीर रोगी नहीं है। इसके अलावा एक मरीज जो कल यूरोप से आया था उसे जयपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में आइसोलेट करवाय गया है, जिसके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भिजवाए गए हैं।
जयपुर में 2 जुलाई के बाद आज सबसे ज्यादा मरीज
जयपुर में पांच छह महीने बाद आज 26 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 2 जुलाई को 27 केस मिले थे। जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज सबसे ज्यादा तिलक नगर एरिया में 6 मरीज मिले हैं। इसके अलावा बनीपार्क, सिविल लाईन्स में 3-3, जगतपुरा, राजापार्क में 2-2 और स्टेशन रोड, सांगानेर, मानसरोवर, महेश नगर, लालकोठी, जवाहर नगर, गुर्जर की थड़ी, सी-स्कीम, चांदपोल और अजमेर रोड पर एक-एक केस मिला है।
एक फरवरी से वैक्सीन नहीं तो पैनल्टी, सरकारी योजना का भी नहीं मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि राजस्थान में ओमिक्रॉन की स्थिति और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। गहलोत ने कहा कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से इनकार नहीं कर सकता, ये उसका अधिकार नहीं है। जब हम मास्क अनिवार्य कर सकते हैं तो वैक्सीन लगाना भी अनिवार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक महीने में वैक्सीन लगवा लें, नहीं को जुर्माना लगेगा। जो वैक्सीन नहीं लगवाएगा, उसे एक फरवरी 2022 से सरकारी योजना का लाभ एवं विभिन्न स्थानों पर प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं जनवरी के पहले सप्ताह से मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई होगी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा
- चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला | कोटा में बड़ा हादसा टला, सूझबूझ से बची सवारियों की जान