नई दिल्ली
SBI के 2.5 लाख कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबर आ रही है। SBI अपने कर्मचारियों को 5 दिन का परफॉर्मेंस लिंक्ड इनसेंटिव (Performance-linked Incentive) या बोनस देने वाला है। ये बोनस पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को दिया जा सकता है। हालांकि SBI कर्मचारियों को इस बार 15 दिन की बोनस सैलरी मिलने की उम्मीद है। पर sbi प्रबंधन की ओर से फ़िलहाल पांच दिन के बोनस की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट (PAT) 80 परसेंट से ज्यादा बढ़कर 6,450.7 करोड़ रुपए हो गया है। SBI प्रबंधन इस मुनाफे का एक हिस्सा अपने कर्मचारियों को भी दे सकता है। कर्मचारियों को इनसेंटिव देने का एक नियम है जिसके तहत बैंक के स्टाफ को बोनस मिलेगा। SBI कुछ दिनों में ही इस बोनस की घोषणा कर सकती है।
ये है बैंकों में इनसेंटिव का नियम
आपको यह भी बता दें कि नवंबर 2020 में इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने एक वेज एग्रीमेंट (wage agreement) साइन किया था। जिसके मुताबिक सरकारी बैंक के कर्मचारियों को इनसेंटिव दिया जाएगा अगर बैंक का सालाना मुनाफा बढ़ता है, ऑपरेटिंग प्रॉफिट में ग्रोथ आती है। यही वजह है कि SBI के कर्मचारियों को बोनस दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
- NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
- जयपुर में Hit and Run; बेकाबू थार गाड़ी ने महिला और दो बच्चों को रौंदा, तीनों की मौत | भोजन प्रसादी को निकले थे
- रतन टाटा के बाद Noel Tata बने टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन, जानिए इनके बारे में सबकुछ
- Nohar News: बिहानी राजकीय महाविद्यालय में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
- भरतपुर के चेतन शर्मा का अंडर-23 सी.के नायडू ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन
- प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
- Bharatpur News: बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
- रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमों के साथ 68वीं राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
- भुसावर में प्रान्त स्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ 13 को, व्यवसायी गोपालराम मंगल करेंगे शुभारंभ
- विश्वविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय, जयपुर में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन
कितना मिलेगा बोनस
नियम के मुताबिक अगर किसी सरकारी बैंक के ऑपरेंटिंग प्रॉफिट में 5-10 परसेंट की बढ़ोतरी होती है तो बैंक के कर्मचारियों को 5 दिन की सैलरी (Basic + DA के साथ) बोनस में मिलती है। अगर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10-15 परसेंट बढ़ता है तो कर्मचारियों को 10 दिन की सैलरी बोनस के रूप में मिलती है, ऑपरेटिंग प्रोफिट 15 परसेंट से ऊपर है तो 15 दिन की सैलरी बोनस के रूप में मिलती है। SBI कर्मचारियों को इस बार 15 दिन की सैलरी मिलने की उम्मीद है। केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र मुनाफे के बाद अपने स्टाफ को परफॉरमेंस लिंक्ड इनसेंटिव दे चुके हैं। केनरा बैंक ने कर्मचारियों को 15 दिन की सैलरी दी है, तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी अपने स्टाफ को बोनस दिया है। बीते वित्तीय वर्ष में केनरा बैंक को 1,010.87 करोड़ रुपए का और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 2020-21 में 165 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है।