LIC में अब Five Day Week, बैंक यूनियन भी कर रही हैं मांग

नई दिल्ली 

अगर आप देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी Life Insurance Corporation यानी LIC के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। दरअसल, LIC में अब हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही काम होगा, बाकी के दो दिन पब्लिक हॉलीडे माना जाएगा। अब हर शनिवार को LIC के कर्मचारियों की छुट्टी होगी। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अब Five Day Week होगा। Five Day Week का यह नियम 10 मई से लागू किया जाएगा। केंद्र ने पिछले माह इसकी घोषणा की थी। LIC ने अब 10 मई से Five Day Week के नियम को लागू करने  की घोषणा कर दी है। उसने यह सूचना 6 मई गुरुवार को जारी की। यानी अब LIC में हफ्ते में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक काम होगा। शनिवार और रविवार की छुट्‌टी होगी। LIC अभी तक दूसरे और चौथे शनिवार को खुली रहती थी।

आपको बता दें कि LIC के कर्मचारी लम्बे अरसे से Five Day Week की मांग कर रहे थे। देश की तमाम बैंक यूनियन भी काफी समय से Five Day Week की मांग कर रही हैं। माना  जा रहा है कि अब बैंक यूनियन भी अपनी इस मांग को लेकर सरकार पर और दबाव बनाएंगी। LIC के वर्किंग डेज में हुए इस बदलाव के बारे में LIC ने अखबारों में विज्ञापन देकर भी लोगों को सूचित किया है

LIC की ओर से जारी सूचना के अनुसार  सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से शाम 5.30 तक आफिसेज चालू रहेंगे और  हर शनिवार व रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे। हफ्ते के चालू दिनों में केवल 7.30 घंटे काम होगा। LIC में करीबन 1.15 लाख कर्मचारी हैं। सभी को इसका फायदा मिलेगा। LIC ने कहा कि इस संबंध में सरकार ने पहले ही मंजूरी दे दी थी।

बैंकिंग सेक्टर भी अब और बनाएगा दबाव
LIC में   Five Day Week  का नियम लागू होने के बाद अब बैंकिंग सेक्टर भी यह नियम बैंकों में भी लागू करने का दबाव बनाएगा। उसकी भी यह पुरानी मांग है। जानकारी मिली है कि बैंक यूनियन इस संबंध में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ बात करने की तैयारी कर रही हैं। बैंकों में फिलहाल सोमवार से शुक्रवार और पहले तथा तीसरे शनिवार को काम होता है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने जनवरी 2020 में बैंक यूनियनों की इस मांग को खारिज कर दिया था। हालांकि उस समय 19% की सैलरी बढ़त को एसोसिएशन ने मंजूरी दे दी थी। हालांकि कोरोना के समय में बैंकिंग के कामकाज के समय को घटा दिया गया है। Five Day Week को लेकर बैंक कर्मचारियों का तर्क है कि जब डिजिटल की बात है और सब कुछ डिजिटल हो रहा है तो फिर सोमवार से शनिवार तक बैंक खोलने की जरूरत नहीं है। वैसे भी पूरी दुनिया में इस समय हफ्ते में 5 दिन का ही का चलन है। लेकिन भारत में अभी भी यह कुछ सेक्टर या कंपनियों में लागू नहीं हो पाया है।




ये भी पढ़ें