खुशखबरी: EPFO के 6 करोड़ कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिल सकता है बड़ा तोहफा, सरकार डालेगी PF खाते में मोटी रकम

नई दिल्ली 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO के 6 करोड़ कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिल सकता है। केंद्र सरकार करोड़ों कर्मचारियों के PF खाते में दिवाली से पहले बड़ी रकम डाल सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार इस विषय पर विचार कर रही है और जब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के अकाउंट्स में महंगाई भत्ता आएगा, उसी समय EPFO भी पीएफ खाते में जमा राशि पर ब्याज डिपोजिट करवाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है और निकाय को अब वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है। रिपोर्ट्स के अनुसार ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ने पीएफ अकाउंट्स में जमा राशि पर 8.5 फीसदी ब्याज देने का निर्णय किया है। इसके लिए एक प्रस्ताव फाइनेंस मिनिस्ट्री के पास मंजूरी के लिए भी भेजा गया है। बहुत जल्द इस पर अनुमति मिलने की उम्मीद है। फिस्कल ईयर 2020-2021 के लिए ईपीएफओ वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के अकाउंट्स में पैसा ट्रांसफर करवा दिया जाएगा। त्योहारों से पहले सदस्य कर्मचारियों के पीएफ खाते में 8.5 फीसदी की दर से ब्याज डाला जा सकता है

इस समय EPFO में कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या छह करोड़ से भी अधिक है। वर्तमान में ईपीएफओ साढ़े आठ फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है जो अन्य स्माल सेंविग्स स्कीम्स के मुकाबले ज्यादा है। फिलहाल सरकार जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 प्रतिशत ब्याज और नेशननल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 6.8 प्रतिशत ब्याज दे रही हैं।

2020 में कोविड-19 के प्रकोप के बाद ईपीएफओ ने मार्च 2020 में पीएफ की ब्याज दर घटाकर 8.5 फीसदी कर दी यह पिछले 7 साल में सबसे कम ब्याज दर है वित्त वर्ष 2018-19 में ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी हालांकि वित्त वर्ष 2017-18 में यह महज 8.55 फीसदी थी वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए यह 8.5 प्रतिशत है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?