सोने की रिकॉर्ड तोड़ उड़ान, पहली बार ₹1 लाख के पार, बाज़ार में हड़कंप | निवेश से लेकर भू-राजनीति तक सब पर भारी पड़ा गोल्ड

नई दिल्ली 

सोने (Gold) ने मंगलवार को रिकॉर्ड तोड़ उड़ान भारी। भारत के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमतें पहली बार ₹1,00,000 के पार पहुंच गईं। महज़ कुछ सालों पहले तक 50,000 रुपये पर कारोबार कर रहा गोल्ड अब ‘लखटकिया’ बन चुका है। मौजूदा वैश्विक हालात, अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर (Tariff war) और डॉलर (Dollar) में गिरावट ने इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है।

‘तू है क्या चीज… बाहर मिल, देखता हूं कैसे जिंदा घर जाती है’ – अदालत में महिला जज को धमकाकर बोले आरोपी और वकील, कोर्ट में पसरा सन्नाटा

क्यों भाग रहे हैं लोग सोने की ओर?
सोने की इस ऐतिहासिक उड़ान के पीछे कई बड़े कारण हैं:

  • अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर: ट्रंप टैरिफ के चलते वैश्विक शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल, जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख किया।
  • डॉलर की कमजोरी: डॉलर इंडेक्स गिरकर 97.92 पर आ गया है, जो पिछले तीन सालों का सबसे निचला स्तर है।
  • भूराजनैतिक तनाव: वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने को सबसे भरोसेमंद संपत्ति माना जा रहा है।

पिछले 5 साल में सोने की रफ्तार

  • 2020: ₹50,151 प्रति 10 ग्राम
  • मार्च 2023: ₹60,000 के पार
  • अप्रैल 2024: ₹70,000 तक
  • अप्रैल 2025: ₹1,00,000 पार

सिर्फ 2025 में ही अब तक 32% का जबरदस्त रिटर्न मिला है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर वैश्विक तनाव यूं ही बना रहा तो दिसंबर 2025 तक सोने की कीमत ₹1,03,000 प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है।

क्या रुक सकती है ये रफ्तार?
कुछ विश्लेषकों का मानना है कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ाता है या डॉलर फिर से मजबूत होता है, तो सोने की कीमतों पर कुछ दबाव बन सकता है।

चांदी भी चमकी
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज हुआ है। आज चांदी ₹98,500 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।

निवेश से पहले ये बातें जरूर जान लें

  • लंबी अवधि में निवेश करें: विशेषज्ञ मानते हैं कि गोल्ड लॉन्ग टर्म में एक सेफ ऑप्शन है।
  • डिजिटल गोल्ड या ETFs चुनें: फिजिकल गोल्ड के बजाय डिजिटल गोल्ड या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में निवेश ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित हो सकता है।
  • पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाई करें: इक्विटी, बॉन्ड और गोल्ड का संतुलन बना कर रखें।

शहर दर शहर सोने की ताजा कीमतें
आज दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,01,148 प्रति 10 ग्राम रही, जबकि 22 कैरेट सोना ₹92,751 में कारोबार करता दिखा। मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹1,01,051 और 22 कैरेट ₹92,664 पर रहा। वहीं चेन्नई में सबसे ऊंची दर दर्ज की गई, जहां 24 कैरेट सोना ₹1,01,996 और 22 कैरेट ₹93,496 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

‘तू है क्या चीज… बाहर मिल, देखता हूं कैसे जिंदा घर जाती है’ – अदालत में महिला जज को धमकाकर बोले आरोपी और वकील, कोर्ट में पसरा सन्नाटा

कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत: बिना आवेदन सीधे मिलेगा CGHS कार्ड, सरकार ने बदले नियम

मृत बैंक कर्मचारी की पत्नी को नहीं मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति, हाईकोर्ट ने खारिज किया दावा | बताई ये खास वजह और ऐसे मामलों में दिए ये दिशा निर्देश

सीएम ने किया ऐलान, पुलिसकर्मियों की जेब में जल्द गूंजेगी राहत की घंटी, ये की पांच अहम घोषणाएं

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें