नई दिल्ली / झांसी
रेलवे के पेंशनरों को अब पास के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनकी परेशानी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पेंशनरों को ऑनलाइन ई पास लेने की बाध्यता को खत्म कर दिया है। आपको बता दें कि रेलवे के पेंशनरों को पिछले एक साल से ई पास निकालने में बहुत असुविधा हो रही थी। अब रेलवे बोर्ड ने पेंशनरों को ऑनलाइन ई पास लेने की बाध्यता को खत्म कर बड़ी राहत प्रदान की है।
दरअसल रेलवे पांच साल की नौकरी पूरी करने वाले अपने कर्मचारियों को ट्रेन में मुफ्त यात्रा करने के लिए सालाना तीन सुविधा पास व चार पीटीओ उपलब्ध कराता है। सुविधा पास में कोई किराया नहीं लगता, जबकि पीटीओ में किराए का एक तिहाई पैसा देना पड़ता है। पांच साल से कम नौकरी वाले कर्मचारियों को साल में एक सुविधा पास व चार पीटीओ मिलते हैं।
इसी तरह सेवानिवृत्त ग्रुप सी कर्मचारी को साल में दो व ग्रुप डी कर्मचारी को एक पास मिलता है। पीटीओ भी आधे हो जाते हैं। कर्मचारी की मौत के बाद ग्रुप सी वाले कर्मी के आश्रित (पत्नी या पति) को साल में एक व ग्रुप डी वाले कर्मी के आश्रित को एक साल छोड़कर एक साल पास मिलता है।
पिछले साल एक नवंबर से रेलवे ने पास व पीटीओ को ऑनलाइन कर दिया था। इस सुविधा को ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS ) से जोड़ दिया गया था। मगर तभी से अधिकांश पेंशनरों को ऑनलाइन ई पास निकालने में असुविधा हो रही है। वह पास को ऑनलाइन अपलोड नहीं कर पा रहे थे । इस समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने अब ई पास की बाध्यता को खत्म कर दिया है। पेंशनर पूर्व की तरह कार्यालय आकर पास ले सकते हैं। लेकिन जब वे कार्यालय में पास लेने आएंगे तो उनको ऑनलाइन के लिए जागरूक अवश्य किया जाएगा।
ऐसे प्राप्त करें ई-पास व पीटीओ
- इंटरनेट पर एचआरएमएस एप खोलने बाद कर्मचारी को अपनी एचआरएमएस आईडी डालनी है।
- टेस्ट एट दा रेट ऑफ 123 से पासवर्ड को बदला जा सकता है।
- आईडी डालने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर आएगा।
- ओटीपी डालते ही आगे की प्रक्रिया बढ़ती जाएगी।
- आगे की प्रक्रिया में आप पास का हाफ या फुट सेट या पीटीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- पारिवारिक जानकारी भरने के बाद जिन स्टेशनों के बीच आप यात्रा करने वाले हैं, उनका कोड डालना होगा।
- ब्रेक जर्नी की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सीईओ का दिवाली धमाका! कर्मचारियों को दी 9 दिन की छुट्टी | कहा- 2 किलो वजन बढ़ाओ, 10 गुना खुश होकर लौटो
- UP News: मस्जिद में मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या
- CTAE एलुमनाई सोसाइटी का 23वां वार्षिक समारोह कल उदयपुर में | डायमंड, गोल्डन और सिल्वर जुबली सम्मान के साथ पूर्व छात्रों का भव्य संगम
- भरतपुर की अंडर-16 टीम ने दौसा को 145 रन से रौंदा | राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में टॉप पर रहकर प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश
- रिटायर बैंक अफसर ने परिवार समेत निगल लिया ज़हर | मां-बाप और बेटे की सामूहिक मौत ने दहला दिया जयपुर | सुसाइड नोट में सामने आई ये वजह
- एमबीबीएस परीक्षा घोटाले से रोहतक में मचा बवाल | डीएमए ने सौंपा ज्ञापन, पारदर्शी जांच की मांग
- पारिवारिक कलह बनी काल | मां ने अपने चार बच्चों संग पी लिया जहर, सभी की मौत
- भरतपुर में बालिकाओं ने ली बाल विवाह रोकने की शपथ | अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 1098 टीम का जागरूकता अभियान
- मूक-बधिर बच्चों को मिली गर्माहट | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने जर्सी वितरित कर मनाया ‘सेवाकुंर सप्ताह’ का समापन