Breaking News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, पेंशन योजना (UPS) का नया नोटिफिकेशन जारी, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

नई दिल्ली 

केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों (employees) के लिए पेंशन से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने गुरुवार को एकीकृत पेंशन योजना (UPS) की अधिसूचना जारी कर दी है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इस योजना के तहत राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों को 50% तक सुनिश्चित पेंशन मिलेगी। सरकार 18.5% योगदान देगी, जबकि कर्मचारियों को 10% योगदान देना होगा।

राजस्थान के इस विश्वविद्यालय में करोड़ों का खेल? कुलपति पर संगीन आरोप, हाईपावर जांच कमेटी गठित | राज्यपाल ने 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

इस अधिसूचना से 23 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को UPS और NPS में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा। PFRDA के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 से सेवा में मौजूद सभी NPS कर्मचारियों और इसके बाद भर्ती होने वाले कर्मचारियों को यह विकल्प दिया जाएगा।

जो धौंस जमाती थी लेक्चरर, वो खुद फंस गई जाल में | 15 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों दबोचा

कौन-कौन होगा लाभार्थी?

  • मौजूदा केंद्र सरकार के वे कर्मचारी, जो अभी NPS के तहत आते हैं।
  • 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद केंद्र सरकार की सेवा में आने वाले नए कर्मचारी।
  • लेकिन, इस्तीफा देने, सेवा से हटाए जाने या बर्खास्तगी के मामलों में यह योजना लागू नहीं होगी।

कैसे मिलेगी पेंशन?

  • सेवानिवृत्ति से ठीक पहले 12 महीनों के औसत मूल वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा।
  • इसके लिए 25 साल की न्यूनतम सेवा अनिवार्य होगी।
  • पेंशन भुगतान कर्मचारी द्वारा किए गए अंशदान और कोष पर मिलने वाले बाजार रिटर्न पर आधारित होगा।

UPS और OPS में क्या अंतर?
🔹 OPS (पुरानी पेंशन योजना): इसमें कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलता था, लेकिन यह पूरी तरह गैर-अंशदायी थी।
🔹 UPS (एकीकृत पेंशन योजना): यह अंशदायी होगी, यानी कर्मचारियों को 10% योगदान देना होगा, जबकि सरकार 18.5% योगदान देगी।

नामांकन और आवेदन प्रक्रिया
PFRDA के मुताबिक, UPS के लिए नामांकन और दावा फॉर्म 1 अप्रैल 2025 से प्रोटीन CRA की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। कर्मचारी चाहें तो फॉर्म को भौतिक रूप से भी जमा कर सकते हैं।

सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?

  • NPS के लागू होने के बाद से ही कर्मचारी संगठनों द्वारा OPS की बहाली की मांग की जा रही थी। UPS को सरकार ने OPS और NPS के बीच का बैलेंस बनाने के लिए लाया है, जिससे कर्मचारियों को पेंशन की सुरक्षा के साथ-साथ आर्थिक स्थिरता भी मिल सके।

क्या UPS कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा?
🔹 हाँ, अगर कोई कर्मचारी 25 साल की सेवा पूरी करता है, तो उसे OPS जैसी पेंशन का लाभ मिल सकता है।
🔹 लेकिन, UPS पूरी तरह से अंशदायी है, यानी कर्मचारियों को हर महीने अपनी सैलरी से योगदान देना होगा।
🔹 अंतिम भुगतान बाजार रिटर्न पर निर्भर करेगा, जो समय के साथ बदल सकता है।
अब सवाल यह है कि UPS कितना कारगर होगा? क्या यह OPS की तरह मजबूत पेंशन सुरक्षा दे पाएगा या NPS जैसी बाजार आधारित स्कीम ही बनी रहेगी? इस पर अभी कर्मचारियों की राय बंटी हुई है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, SDM दफ्तर में छापा, रीडर और दलाल 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जो धौंस जमाती थी लेक्चरर, वो खुद फंस गई जाल में | 15 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों दबोचा

खौफनाक मंजर! घर से उठी बदबू, दरवाजा तोड़ा तो मिली तीन लाशें—15 दिन से सड़ रहे थे शव | आत्महत्या या कोई गहरी साजिश? कारोबारी परिवार की रहस्यमयी मौत से सनसनी

राजस्थान के इस विश्वविद्यालय में करोड़ों का खेल? कुलपति पर संगीन आरोप, हाईपावर जांच कमेटी गठित | राज्यपाल ने 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

चीखों के बीच मौत की दस्तक: तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाली एक ही परिवार की 6 जिंदगियां

उच्च शिक्षा क्षेत्र में हलचल! प्रोफेसरों की सैलरी में बड़ा इजाफा संभव; 8वें वेतन आयोग से नई संभावनाएं | जानें संभावित नया वेतनमान

शताब्दी एक्सप्रेस में रेलवे कर्मचारियों ने कर दिया ऐसा कांड कि… 8 गिरफ्तार, 2 की गई नौकरी | Video

अब NPS पेंशन भी समय पर; CPAO ने जारी की नई गाइडलाइन, देरी की शिकायतों पर कसा शिकंजा

सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव

नौकरी से इस्तीफा भी ‘रिटायरमेंट’ के बराबर, नहीं रुकेगी पेंशन, हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें