जयपुर
अपनी उपेक्षा से गुस्साए 108 व 104 एंबुलेंसकर्मियों का ‘सामान कार्य का सामान वेतन’ की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। आंदोलनकारी अपने एम्बुलेंस हाथों पर काली पट्टियां बांध कर अपना आक्रोश जाता रहे हैं।
राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट: सवारियों से भरी जीप में घुसा बेकाबू ट्रक, 6 की मौत
आज जयपुर, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, धौलपुर और भदेसर में 108 व 104 एंबुलेंसकर्मियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देने की सूचनाएं मिली हैं। चितौड़गढ़ में एंबुलेंसकर्मियों द्वारा राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जड़ावत को ज्ञापन दिया गया। जड़ावत ने एंबुलेंसकर्मियों को उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिया है।
जयपुर में राजस्थान प्रदेश एबुलेंस कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सूजाराम सारण के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम दिए गए ज्ञापन में 108 व 104 एंबुलेंसकर्मियों ने कहा है कि वर्तमान में उनको जो पगार मिल रही है; उससे उनके परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है।
ज्ञापन में कहा गया कि सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों को स्थायीकरण मिल रहा है लेकिन 108 व 104 एंबुलेंसकर्मियों को अल्प वेतन में ही काम करना पड़ रहा है।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट: सवारियों से भरी जीप में घुसा बेकाबू ट्रक, 6 की मौत
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के LTC के बदले नियम, अब पहले से ज्यादा फायदे
