दौसा
पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर एवं अनुराग सेवा संस्थान लालसोट, दौसा के संयुक्त तत्वावधान में भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, दौसा के सहयोग से बाल साहित्य लेखन कार्यशाला का आयोजन महात्मा गांधी विद्यालय रेलवे स्टेशन में 12 से 16 जून तक प्रात 8-से 10 बजे तक किया जाएगा।
डॉ. संजीव रावत ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन बच्चों एवं नवोदित लेखकों को बाल साहित्य के क्षेत्र में सहभागिता की ओर प्रयास करना है। CO स्काउट दौसा ने कहा कि यह कार्यशाला दौसा में एक अच्छा कदम होगा। बच्चों को इस प्रतिकूल समय में रचनात्मक लेखन की ओर प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा।
पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा एवं आयोजक अनुराग सेवा संस्थान लालसोट के सियाराम शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभागी बच्चों को वरिष्ठ साहित्यकारों का सानिध्य मिलेगा। कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रतिभागी डॉ. संजीव कुमार रावत शिविर प्रभारी से महात्मा गांधी विद्यालय रेलवे स्टेशन में संपर्क कर सकते हैं। सीओ स्काउट दौसा प्रदीप सिंह ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागी की उम्र 12 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम होनी आवश्यक है।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
ATM में कैश जमा करने वाली कंपनी के ऑफिस से सात करोड़ कैश लूट ले गए बदमाश, गार्ड्स को बनाया बंधक
PNB 15 करोड़ शेयर बेचकर जुटाएगा 780 करोड़ का फंड, बैंक कर्मचारियों के साथ इन लोगों की होगी चांदी