JEE Advanced 2022: तीन जुलाई को होगी जेईई-एडवांस्ड, 209 शहरों में बनाए परीक्षा केंद्र

नई दिल्ली 

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड 3 जुलाई रविवार को दो पारियों में होगी। गुरुवार को साझा की गई सूचना के अनुसार पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक देश के 209 शहरों में होगी। परीक्षा का आयोजन आईआईटी मुंबई द्वारा करवाएगी। हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) और कुछ अन्य संस्थानों में एंट्रेंस परीक्षा के लिए जेईई एडवांस 2022 की वेबसाइट jeeadv.ac.in लाइव की जा चुकी है।

जानकारी के अनुसार  जेईई मेन पास करने वाले केवल शीर्ष 2.5 लाख आवेदक ही जेईई एडवांस लेने के पात्र हैं। जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन 8 जून से 14 जून शाम 5 बजे तक होंगे। फीस 15 जून तक जमा कराई  जा सकेगी। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए स्क्राइब के चयन का समय 2 जुलाई तक होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड 27 जून को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे, जिनकी डाउनलोडिंग 3 जुलाई तक की जा सकेगी। परीक्षा रविवार 3 जुलाई को दो पारियों में होगी।

जानकारी के अनुसार जेईई-एडवांस्ड की वेबसाइट पर 7 जुलाई को कैंडिडेट की रिस्पांस शीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। प्रोविजनल आंसर की का ऑनलाइन डिस्प्ले 9 जुलाई को होगा। 9 व 10 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की पर कैंडिडेट अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। फाइनल आंसर की 18 जुलाई को जारी होगी। परिणाम 18 जुलाई को जारी किया जाएगा।

जेईई-मेन परीक्षा तिथियों की घोषणा भी जल्द हो जाएगी। बताया जा रहा है कि जेईई-मेन इस वर्ष दो बार ही आयोजित की जाएगी। जेईई मेन टेस्ट की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in और nta.ac.in पर उपलब्ध होगी, वहीं आईआईटी बॉम्बे jeeadv.ac पर जेईई एडवांस परीक्षा के बारे में डेटा के बारे में जानकारी देगा।

जेईई एडवांस वेबसाइट पर एक नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार पिछले साल परीक्षा के लिए योग्य थे और आवेदन करने में असमर्थ थे, वे 2022 में फिर आवेदन करने में सक्षम होंगे।

“जो उम्मीदवार 2020 या 2021 में पहली बार कक्षा 12वीं परीक्षा में उपस्थित हुए थे और सफलतापूर्वक जेईई (एडवांस) 2021 के लिए पंजीकृत थे, लेकिन जेईई (एडवांस्ड) के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में अनुपस्थित थे। 2021, सीधे जेईई (एडवांस) 2022 के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं और उन्हें मानदंड 1 से 4 को पूरा करने की आवश्यकता नहीं है।

हालांकि, उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल में जेईई (एडवांस) 2022 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करना होगा और आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

हाईकोर्ट ने माना रीट पेपर लीक में रसूखदार शामिल, SOG को HC की निगरानी में जांच के आदेश, CBI से जांच की मांग पर कही यह बात

Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर हमला

7th Pay Commission: ऊंची डिग्री वाले कर्मचारियों के इंसेंटिव में हुआ 5 गुना इजाफा

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, पुरानी पेंशन होगी बहाल, जानिए और क्या मिला

PNB में पांच करोड़ का साइबर फ्रॉड, CBI को जांच सौंपने की तैयारी

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

महाशिव रात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय