भरतपुर
भरतपुर जिले में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े एक महिला और उसके दो बच्चों को कुचल दिया। इसमें महिला की मौत हो गई और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दर्दनाक हादसा कुम्हेर थाना क्षेत्र के बैलारा गांव के पास का है। मृतक महिला की शिनाख्त सुमन के रूप में हुई है जबकि उसकी एक बेटी दीपा (12) और बेटा कुंवर (7) गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद इन सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। लोगों ने बताया कि परिवार भील जाति का है जो किसानों की खेतों की आवारा जानवरों से रखवाली करते हैं। कार में दो युवक और दो लड़कियां बैठी हुई थी।
बताया गया कि यह महिला अपने परिवार के साथ सड़क किनारे बैठी हुई थी कि इसी दौरान भरतपुर की तरफ से आ रही एक बेकाबू कार उनको रौंदती हुई डीग से कुम्हेर की तरफ निकल गई। पास ही में स्थित एक होटल पर बैठे कुछ लोग इस हसदसे को देखते ही मौके पर मदद के लिए दौड़ पड़े सभी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने महिला सुमन को मृत घोषित कर दिया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने डीग पर नाकाबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया है।
अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO
रेलवे कर्मचारियों के लिए खुश खबर: अब राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने पर मिलेगा भत्ता
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: खाई में गिरा बेकाबू वाहन, 14 की मौके पर ही मौत
देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome
छठा फेरा पूरा होते ही आई ऐसी खबर कि रोक दी शादी, बिना दुल्हन लौटा गई बारात, जानिए ऐसा क्या हुआ
महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय
