हलैना (भरतपुर)
भरतपुर के उपखण्ड वैर के गांव नगला गोठरा के निकटवर्ती एकक्रसर के पास हथियारयुक्त अज्ञात बदमाशों ने एक जने को बन्धक बना कर उससे 18 हजार की नकदी तथा ट्रेक्टर को लूट लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर जंगल में बांध कर पटक गए। घटना की सूचना पर ग्रमीणों की मदद लेकर पुलिस ने नाकाबन्दी करा बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका।
वैर पुलिस के अनुसार वैर थाना के गांव नगला गोठरा निवासी 27 वर्षीय सोरनसिंह जाटव पुत्र पीतमसिंह रात को अपने ट्रेक्टर से बजरी डाल कर गांव लौट रहा था, एक क्रसर के पास तीन मोटरसाइकिल पर सवार कट्टा, रिवाल्वर आदि हथियारों से लैस 8- 9 नकाबपोश बदमाशों ने उक्त ट्रैक्टर वाले को रुकवा लिया और मारपीट शुरू कर दी और वे ट्रैक्टर को लूट कर ले। साथ ही करीब 18 हजार की नगदी को भी लूट कर ले गए। बदमाश पीड़ित सोरनसिंह जाटव के साथ मारपीट के बाद उसे जंगल में बन्धक की हालत में पटक कर फरार हो गए।
वारदात की सूचना सोमवार आधी रात के बाद रात करीब 2 बजे पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर जिले में नाकाबन्दी कराई गई। भुसावर वृत के सीओ निहालसिंह शेखावत, भुसावर थाना के प्रभारी मदनलाल मीणा एवं हलैना थाना प्रभारी विजयसिंह छौकंर भी आए, जिन्होंने कई गांव में दबिश दी, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग सका। सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लिए जा रहे हैं।
समाजकंटकों की हरकतों से ग्रामीणों में गुस्सा, सौंपा ज्ञापन
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बिजेन्द्रसिंह उर्फ बन्टी आजादपुरा ने बताया कि वैर थाना क्षेत्र में आए दिन लूट, चोरी, अपहरण, गुमशुदी आदि की वारदात होने से ग्रामीण चिन्तित हैं, जिसको लेकर प्रशासन एवं पुलिस के आलाधिकारी तथा अन्य को ज्ञापन सौंपे गए हैं। यदि पुलिस की कार्यशैली इसी प्रकार रही तो ग्रामीण आन्दोलन शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि वैर थाना क्षेत्र में दलित वर्ग सुरक्षित नजर नहीं आ रहा और आमजन भी भयभीत है।

नाराज ग्रामीणों ने भरतपुर संभाग के आईजी प्रसन्न कुमार एवं संभाग आयुक्त पी.सी.बेरवाल,जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीना महावर आदि को ज्ञापन सौप कर नगला गोठरा की लूट तथा नगला खरबेरा के बालक के लापता का खुलासा करने की मांग की।
IT की रेड में मिला पूर्व IPS के घर पर खजाना, बेसमेंट में 650 लॉकर, अब तक तीन करोड़ बरामद
Budget 2022: राज्य सरकार के कर्मचारियों को NPS कंट्रिब्यूशन पर राहत, जानिए ऐसे होगा फायदा
February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट