पंडित मेवाराम राजकीय माध्यमिक विद्यालय जटोली घना में छात्राओं को वितरित की साइकिल

भरतपुर 

पंडित मेवाराम राजकीय माध्यमिक विद्यालय जटोली घना भरतपुर में कक्षा नवीं की छात्राओं को मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 14 साइकिलों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बरसो के सरपंच गिरधारी लाल गुर्जर और  नगर निगम भरतपुर के पार्षद दीपक मुदगल मुख्य अतिथि रहे। दोनों अतिथियों को  विद्यालय परिवार की तरफ से साफा बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर सरपंच ने कहा कि स्कूल में सभी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा और जल्द ही जाटोली से स्कूल तक के कच्चे रास्ते को साफ करवाया जाएगा जिससे बच्चों का आने- जाने में सुविधा रहे।

पार्षद दीपक मुदगल ने अध्यापकों की सराहना करते हुए बच्चों को पढ़ाई पर एकाग्रता से ध्यान देते हुए कहा कि आप सबकी उच्च शिक्षा से ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान होगी। इसके साथ ही परिवार और गांव का नाम रोशन होगा।

पार्षद ने कहा कि  ये स्कूल उनके दादा  पंडित मेवाराम की याद में गांव के बच्चों को पढ़ने हेतु दान में दिया गया था। आप सभी उच्च शिक्षा प्राप्त करें, यही ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक रामवीर, सुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, दीपक कुमार, रघुराज सिंह, मीनाक्षी मंगल, आशु अग्रवाल, शुकंतला मीना सहित स्कूल के सभी छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। रामबीर सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?