सीताराम गुप्ता को मिला ईटी लीडर ऑफ चैंज अवार्ड

भरतपुर 

समृद्ध भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता को मुम्बई में आयोजित एक समारोह राष्ट्रीय स्तर का ईटी लीडर ऑफ चैंज अवार्ड मिला है। यह अवार्ड प्रख्यात अभिनेता कबीर बेदी ने प्रदान किया।

गुप्ता को यह अवार्ड गरीब लोगों के जीवन में आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव लाने के लिए प्रदान किया गया है। गुप्ता ने लुपिन फाउण्डेशन संस्था के सहयोग से करीब 6 हजार 500 गांवों के लोगों को आर्थिक संसाधन मुहैया कराकर उनके जीवन स्तर में बदलाव किया है।

अवार्ड के समय अर्चना खोसला, डॉ. मिनी बोदनवाला, प्रमोद कुमार, एम एस त्रिवेन्द्रम, हरीश पटेल, अजय बक्सी, प्रो. संजय बी चौडिया, जय देसाई, डॉ. गीता लठकर, चांदनी कापडिया, महेश कुमार जोगानी, शाश्वत एमरेव, सुमन शिल्प, भुविनशाह, श्रीमती सुचिता ओसवाल, ज्योति दास, मोधो मोहन, मोहित कक्कड़, ललित बाकोडिया आदि उपस्थित थे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?