बीड
महाराष्ट्र के बीड जिले के मजल गांव से एक बेहद चौंकाने वाली खबर मिली है। आपने बदमाशों के बीच तो गैंगवार खूब सुनी होगी, लेकिन इस गांव में पिछले करीब एक माह से बंदरों और कुत्तों में ऐसी खूनी जंग चल रही है कि आप जानकर दंग रह जाएंगे।
दरअसल पिछले महीने मजलगांव में कुत्तों ने मिलकर बंदर के एक बच्चे को मार डाला था, जिसके बाद से यहां के बंदर इतना गुस्साए हुए हैं कि इसका बदला लेने के लिए अब इन बंदरों ने एक माह के दौरान 250 कुत्तों के पिल्लों को को मार डाला है। वहां के लोगों का कहना है कि बंदर बदला लेने के लिए ये सब कर रहे हैं। इसकी शुरुआत कुत्तों के एक बंदर के बच्चे को मारने से शुरू हुई थी। इसके बाद ही बंदरों ने कुत्तों के पिल्लों को मारना शुरू कर दिया।

पेड़ों से फेंक रहे नीचे
स्थिति ये है कि बंदरों का एक समूह लगातार कुत्तों का शिकार करने के चक्कर में रहता है। उनके निशाने पर ज्यादातर छोटे पिल्ले रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंदर पिल्लों को पकड़कर ऊंची इमारतों और पेड़ों की चोटी पर ले जाते हैं। इसके बाद वो उन्हें ऊपर से फेंक देते हैं। जिस वजह से छोटे पिल्ले घायल होकर दम तोड़ देते हैं। यह सिलसिला पिछले एक माह से चल रहा है। क्षेत्र के सभी लोग बंदरों की इस बदले की कार्रवाई से हैरान हैं। इस बारे में गांव के लोगों ने वन विभाग से संपर्क किया और उनसे हमलावर बंदरों को पकड़ने का अनुरोध किया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दो खूंखार बंदरों को पकड़ लिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 250 से अधिक पिल्लों की ‘रिवेंज किलिंग’ में शामिल दो बंदरों को वन विभाग ने पकड़ लिया है। बीड के वन अधिकारी सचिन कांड ने कहा कि बीड में कुत्तों की हत्या में शामिल दो बंदरों को नागपुर वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। दोनों बंदरों को नागपुर भेजा जा रहा है और पास के जंगल में इन्हें छोड़ा जाएगा।

गांव में नहीं बचा कुत्ते का एक भी बच्चा
ग्रामीणों का कहना है कि हालत यह हो गई है कि गांव में कुत्ते का एक भी बच्चा नहीं बचा है। बंदरों में इतना आक्रोश है कि वे अब स्कूली बच्चों को भी निशाना बनाने लगे हैं। बंदरों के गुस्से से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो रहा है।
गांव के ही सीताराम नैबल के कुत्ते को बंदर उठा ले गए थे, लेकिन उसने जैसे ही चिल्लाना शुरू किया, नैबल लाठी लेकर बंदरों से भिड़ गए। इसी दौरान व गिर गए, इससे उनके पैर की हड्डी टूट गई। हालांकि वे अपने पालतू श्वान को बचाने में कामयाब रहे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत
- चाय वाले के घर से निकला साइबर साम्राज्य | 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और लग्जरी कार बरामद
- तेज धमाके से हिली दो मंजिला इमारत | जयपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक गंभीर घायल
- ड्यूटी से लौट रहे बैंककर्मी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत | परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़