हिसार
हरियाणा में हिसार जिले के अग्रोहा में एक घटना से हर किसी का दिल दहल उठा। 35 साल के एक युवक ने अपनी दो बेटियों, एक बेटे और पत्नी को पहले नशे की गोलियां देकर सुला दिया और फिर कुदाल के वार से उन सभी की हत्या कर दी। इसके बाद किसी वाहन के आगे आकर खुद ने भी आत्महत्या कर ली। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर सुनकर सनसनी फ़ैल गई।
पुलिस के अनुसार गांव नंगथला निवासी 35 वर्षीय रमेश वर्मा अग्रोहा मोड़ पर वर्मा पेंटर के नाम से अपनी दुकान चलाता है। रमेश कुमार अग्रोहा में शादी कार्ड बनाने का काम भी करता था। सोमवार सुबह उसका शव सड़क पर मिला। ग्रामीणों ने घर जाकर दरवाजा खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया। बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोलकर लोग अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर दंग रह गए।अंदर रमेश की 32 वर्षीय पत्नी सविता, 14 वर्षीय बेटी अनुष्का, 12 साल की बेटी दीपिका और 11 साल के बेटे केशव का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। मृतक रमेश लोगों के घरों में घुसे सांप, जहरीले जानवर, बिच्छू, जंगली छिपकलियों को पकड़कर जंगल में छोड़ता था। इस काम के लिए वह पैसे नहीं लेता था, लेकिन अब उसके द्वारा उठाए गए कदम से सभी हैरान हैं।
डीएसपी नारायण चंद ने बताया कि चारों के सिर में मिट्टी खोदने वाले कुदाल से वार किया गया है। पांचों शवों को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची हुई है।
मोक्ष प्राप्ति के लिए उठाया कदम
पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है। इसमें लिखा कि मैं रमेश पेंटर अपने पूरे परिवार को खत्म कर रहा हूं। यह पुलिस को बता दें। ये भी लिखा है कि वह संन्यास लेना चाहता था, लेकिन उसके रास्ते में बीवी-बच्चे आ रहे थे। इसलिए उसने पहले इनको मारा है और फिर खुद को समाप्त किया है। उसका अब इस दुनिया में मन नहीं लग रहा है। ये दुनिया उसके रहने लायक नहीं है। यहां पर राक्षसी प्रवृति के इंसान रहते हैं। वह दुनिया को छोड़ना चाहता है लेकिन उसको डर है कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी और बच्चों का क्या होगा? वह उनसे बहुत प्यार करता है। ये भी लिखा कि रात में उसने खीर बनाई थी, जिसमें सबको नशे की दवाई दी थी।
पुलिस का मानना है जब रात को सब लोग नशे में सो गए तो 2 बजे के करीब उसने सिर में कुदाल मारकर सोते हुए सभी की हत्या कर दी। परिवारजनों की हत्या के बाद रमेश ने बिजली का तार पकड़कर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन करंट नहीं लगा। इसके बाद उसने आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कटकर जान देने के लिए रेलवे लाइन की तरफ गया। रास्ते में उसने बरवाला रोड पर अज्ञात वाहन के आगे आकर जान दे दी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा
- चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला | कोटा में बड़ा हादसा टला, सूझबूझ से बची सवारियों की जान
- हार्टफुलनेस सेंटर उदयपुर में ‘युवा समिट डे’ | नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ गूंजा दाजी का प्रेरक संदेश