भरतपुर
ब्रज क्षेत्र की सांस्कृतिक और साहित्यिक धड़कन कहे जाने वाले काम्यवन में बृजवानी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था का 33वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। यह अवसर साहित्य, संस्कृति और सम्मान का संगम बन गया।
समारोह में एम.एस.जे. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भरतपुर के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता को प्रतिष्ठित “श्री उदय सिंह मीणा स्मृति पुरस्कार” से नवाजा गया। उन्हें स्मृति-चिह्न, शॉल, मोतियों की माला, सम्मान पत्र, आकर्षक तस्वीर और नगद राशि भेंट की गई।
यह सम्मान उन्हें तीर्थराज विमल कुंड, श्री हरि कृपा आश्रम, कामां में आयोजित भव्य समारोह में स्वामी हरि चैतन्य महाप्रभु एवं नरसिंह मंदिर, काम्यवन के पीठाधीश धनंजय दास महाराज के पावन करकमलों से प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर शर्मा ने की, जबकि बीना वर्मा (पूर्व उपनिदेशक), खेमराज खंडेलवाल और शिखरचंद जैन ने विशिष्ट आतिथ्य निभाया।
इस मौके पर अन्य साहित्यकार भी सम्मानित हुए —
ओमप्रकाश आज़ाद को ब्रजभाषा रत्न
डॉ. सुरेश चतुर्वेदी ‘सुमनेश’ को श्रीमती शीला देवी सोनी स्मृति सम्मान
सी.एस. कृष्णा (मधुशाला प्रकाशन) को विशेष सम्मान
कार्यक्रम में काव्यपाठ, पुस्तक विमोचन और साहित्यिक संवाद ने वातावरण को और ऊर्जावान बना दिया। डॉ. गुप्ता ने पुरस्कार पाकर संस्था के अध्यक्ष दुलीचंद लोधा, संयोजक मुकुट बिहारी शर्मा और मंत्री कमल सिंह ‘कमल’ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ब्रजभाषा और साहित्य को संरक्षित व प्रसारित करने में संस्था का योगदान अनुकरणीय है।
काव्य मंच पर डॉ. गुप्ता ने अपनी कविता में काम्यवन तीर्थ के महत्व को बिम्बमय शैली में चित्रित किया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
इतिहास रच गया राजस्थान | 61944 विद्यालयों में गूंजा ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ संकल्प
कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें