दौसा
भीषण गर्मी के इस दौर में जहां ज़्यादातर बच्चे घरों में कैद होकर टीवी-मोबाइल तक सिमट जाते हैं, वहीं भारत स्काउट-गाइड (Scout-Guide) के तत्वावधान में दौसा (Dausa) जिले में चल रहा ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर बच्चों के लिए एक नई उड़ान बनकर सामने आया है।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामकुंड, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दौसा खुर्द और लिटिल चॉइस स्कूल दौसा में 30 जून तक चलने वाले इस बहुआयामी शिविर में बच्चों को सिलाई, नृत्य, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, संगीत, ड्राइंग एंड क्राफ्ट, मार्शल आर्ट और बाल साहित्य लेखन जैसे रचनात्मक और व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
सुबह 7 से 11 बजे तक संचालित हो रहे सत्रों में अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम बच्चों को न सिर्फ व्यावहारिक हुनर सिखा रही है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, रचनात्मक सोच और नेतृत्व क्षमता भी विकसित कर रही है।
शिविर संचालक डॉ. संजीव रावत ने बताया कि यह शिविर केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच है जहां बच्चे अपनी छिपी हुई प्रतिभा को पहचानते हैं और उसमें निखार लाते हैं। उन्होंने कहा, “हम बच्चों को केवल कौशल नहीं, बल्कि कला और साहित्य के प्रति एक सामाजिक चेतना भी दे रहे हैं।”
सीओ स्काउट ने जानकारी दी कि सभी विषयों में दक्ष प्रशिक्षक बच्चों के विकास में जुटे हैं और पूरे समर्पण से प्रशिक्षण दे रहे हैं।
स्थानीय संघ दौसा के सचिव ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि शिविर में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी जारी है, और हर दिन बड़ी संख्या में बच्चे इसमें जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह शिविर बच्चों में सीखने की जिज्ञासा और कार्य के प्रति लगाव उत्पन्न कर रहा है, जो उनके व्यक्तित्व विकास में बेहद उपयोगी साबित होगा।
शिविर के अनुशासन और सकारात्मक वातावरण को बनाए रखने में भी सेवाभावी प्रशिक्षकों की अहम भूमिका रही है। राम अवतार शर्मा, दिनेश कुमार महावर, विष्णु शर्मा, ब्रजमोहन मीणा, सत्येंद्र चौहान, रामबाबू शर्मा, विकास सैनी और कमलेश शर्मा जैसे नामों ने न केवल शिक्षण बल्कि व्यवस्थाओं के संचालन में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है।
यह शिविर दौसा जिले के लिए एक मिसाल बन रहा है — कैसे गर्मियों की छुट्टियों को केवल विश्राम नहीं, बल्कि सार्थकता, शिक्षा और सृजन में बदला जा सकता है। यहां बच्चों को न सिर्फ हुनर मिल रहा है, बल्कि आत्म-विश्वास, नेतृत्व और सामाजिक समझ जैसी ज़िंदगी की बड़ी पूंजी भी मिल रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
