भरतपुर
बीमा को जन-जन तक पहुंचाने और सुरक्षा कवच की अहमियत बताने के लिए भरतपुर में एक नई पहल की शुरुआत हुई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, IAS ने GIC काउंसिल द्वारा संचालित राष्ट्रीय जन-जागरूकता अभियान ‘अच्छा किया बीमा लिया’ के अंतर्गत बीमा जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर आलोक अग्निहोत्री, अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं पेंशन निधि विभाग, राजकमल, मंडल प्रबंधक, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, विकास अधिकारी उदयभान सिंह खटाना एवं शाखा प्रबंधक जोगेंद्र सिंह, बजाज एलायंज कंपनी के साथ-साथ जिला स्तरीय बीमा समिति (DLIC) के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
यह विशेष बीमा वैन 7 सदस्यीय टीम द्वारा संचालित की जा रही है, जिसे भरतपुर मंडल कार्यालय के दो कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त है। यह वैन भरतपुर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को बीमा की उपयोगिता समझाएगी, उनकी शंकाओं का समाधान करेगी और मौके पर बिना बीमा वाले वाहनों का बीमा भी करेगी।
वैन के साथ एक तीन सदस्यीय नुक्कड़ नाटक टीम भी भेजी गई है, जो आमजन की भाषा में रोचक नाटकों के माध्यम से बीमा की आवश्यकता और लाभों को समझाएगी। इससे न केवल बीमा साक्षरता को बल मिलेगा, बल्कि लोग प्रेरित होकर स्वयं और अपने परिवार के लिए बीमा सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें