जयपुर
राजस्थान ललित कला अकादमी (Rajasthan Lalit Kala Academy) के सौजन्य से आयोजित ‘24वां कला मेला-2025’ (24th Kala Mela-2025), जवाहर कला केंद्र (Jawahar Kala Kendra) की सार्थक सहभागिता से एक अद्वितीय कला उत्सव के रूप में प्रतिष्ठित हुआ। 19 मार्च से शुरू हुए और 23 मार्च तक चलने वाले इस पंचदिवसीय आयोजन ने कला प्रेमियों की अभूतपूर्व उपस्थिति दर्ज की। जवाहर कला केंद्र का शिल्पग्राम, विविध कलाकृतियों से सरोबार है, जहां 118 कला स्टॉल्स पर 500 से अधिक कलाकारों की उत्कृष्ट कृतियां प्रदर्शित की गईं हैं।

इस भव्य मेले का उद्घाटन कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान के शासन सचिव रवि जैन (मुख्य अतिथि) एवं संभागीय आयुक्त, जयपुर, श्रीमती पूनम (विशिष्ट अतिथि) ने झंडारोहण व गुब्बारे उड़ाकर किया।
जोधपुर में खौफनाक वारदात: नागौर के प्रॉपर्टी डीलर की चाकू से गोदकर हत्या | पार्टी के बाद खूनी खेल
प्रख्यात कलाकारों की उत्कृष्ट प्रदर्शनी
इस मेले में राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा के प्रसिद्ध कलाकार व कला समीक्षक डॉ. रमेश चंद मीणा एवं डॉ. बसंत लाल बामनिया ने अपनी अद्वितीय कलाकृतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डॉ. रमेश चंद मीणा की छः रचनाएं — सत्यम, शिवम, सुंदरम, दिव्य युगल, धूल के फूल और प्रेम— भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों एवं आध्यात्मिकता की गहरी छाप प्रस्तुत करती हैं।
डॉ. बसंत लाल बामनिया ने प्रेम को केंद्र में रखकर अपने आठ भावपूर्ण चित्रों के माध्यम से हृदयस्पर्शी अभिव्यक्ति दी।
कला संस्थानों और स्वतंत्र कलाकारों की शानदार भागीदारी
प्रतिष्ठित कला संस्थाएं
इस मेले में देशभर की प्रमुख कला संस्थाओं ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं:
✅ राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा
✅ दृश्य कला विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
✅ अतिशय कलित संस्थान, जयपुर
✅ स्काईहॉक आर्ट्स, जयपुर
✅ राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट, जयपुर
✅ वनस्थली विद्यापीठ, टोंक
✅ कलानेरी एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स, जयपुर
✅ कलाचर्चा ट्रस्ट, जयपुर
✅ द एटेलियर्स आर्ट ग्रुप, जयपुर
✅ रेनबो पैलेट फाइन आर्ट अकादमी, जयपुर
✅ बूँदी ब्रश संस्थान, बूँदी
✅ रंगिस्तान कला स्टूडियो, जयपुर
✅ आकृति कला संस्थान, भीलवाड़ा
✅ सृष्टी आर्ट ग्रुप सोसायटी, जयपुर
✅ जयपुर स्कूल ऑफ डिज़ाइन (JECRC), जयपुर
✅ महारानी कॉलेज, जयपुर
✅ जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
✅ संस्कृति कॉलेज, जयपुर
✅ वेदांत पीजी गर्ल्स कॉलेज, रींगस, सीकर
✅ स्टेन मेमोरियल पी.जी. कॉलेज, जयपुर
✅ प्रभु वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई
✅ श्री महावीर कॉलेज, जयपुर
✅ विनीता आर्ट्स, जयपुर

स्वतंत्र कलाकारों की प्रभावशाली भागीदारी
इस कला मेले में भाग लेने वाले प्रतिष्ठित स्वतंत्र कलाकारों के नाम:
✔️ जयपुर: मोहम्मद सरफराज़, पवन कुमार टांक, प्रबुद्ध घोष, ज़ाकिर क़ुरैशी, विनय त्रिवेदी, रेखा अग्रवाल, पूजा प्रजापत, पारुल परमार, शीतल जांगिड़, डॉ. रीता पैंज, सोनल जैन, प्रीति जैन, पिंकी, नेहल माथुर, बिंदु कुमारी, कोमल जांगिड़, प्रहलाद शर्मा, डॉ. भावना श्रीमाली, मोनिका देवी, चारू कपूर, सुरजीत सिंह, हरि शंकर बालोतिया, निज़ामुद्दीन नियाजी, शीला पुरोहित, पूजा भारद्वाज, भवानी सिंह, किरण राजे, रवि प्रसाद कोली, सोना मीना, उपासना, श्वेता नैन, निखिल कुमार सिंह, मानसी शर्मा, छवि शर्मा, श्याम जयपुर शर्मा, डॉ. शकुंतला महावर, उर्मिला यादव, नीरजा शेखावत।
✔️ जोधपुर: हर्ष गुप्ता, डॉ. भावना श्रीमाली, हरी सिंह भाटी, उमा चौहान, मुक्ता गुप्ता।
✔️ सीकर: अपूर्वा वालिया, रसीद पठान, राजेश।
✔️ अलवर: कमल कुमार मीना।
✔️ अजमेर: तिलोत्तम कुमार।
✔️ बूँदी: संत कुमार।
✔️ राजसमंद: छीतरमल जोशी।
✔️ कुचामन सिटी: नरेंद्र कुमावत।
✔️ कानपुर: शशांक शुक्ला।
✔️ दौसा: राहुल उषाहरा।
✔️ झुंझुनू: मदन लाल राजोरिया।
✔️ किशनगढ़: पवन कुमार कुमावत, महेश कुमार कुमावत।
✔️ सीकर: कृष्ण कुमार कुंडारा, दुर्गेश कुमार अटल।
✔️ जयपुर: रितिक पटेल, स्वप्निल टांक, पायल पांडे, किशनलाल खटीक।
कला मेले में कला और संस्कृति का अद्भुत समागम
यह कला मेला चित्रकला, मूर्तिकला, और अमूर्त कला की विविधता को प्रस्तुत करता है और कलाकारों व दर्शकों के बीच संवाद का सशक्त माध्यम भी बन रहा है। कला मर्मज्ञों के अनुसार, यह मेला राजस्थान के कला परिदृश्य को नई दिशा प्रदान करेगा।
डॉ. रमेश चंद मीणा ने कहा:
‘यह मंच कलाकारों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर देता है, साथ ही कला के नवीनतम रुझानों और पारंपरिक मूल्यों का संगम भी प्रस्तुत करता है।’
इस आयोजन को सफल बनाने में राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष, आयोजन समिति संयोजक डॉ. नाथू लाल वर्मा, समिति सदस्य डॉ. जगदीश प्रसाद मीणा एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद सुथार सहित कई कला प्रेमियों एवं विशेषज्ञों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
यह मेला युवा कलाकारों के लिए एक प्रेरणादायक मंच सिद्ध हो रहा है, जो उनकी कला को नई पहचान दिलाने के साथ-साथ कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं प्रेम को भी प्रोत्साहित कर रहा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जोधपुर में खौफनाक वारदात: नागौर के प्रॉपर्टी डीलर की चाकू से गोदकर हत्या | पार्टी के बाद खूनी खेल
रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, SDM दफ्तर में छापा, रीडर और दलाल 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जो धौंस जमाती थी लेक्चरर, वो खुद फंस गई जाल में | 15 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों दबोचा
अब NPS पेंशन भी समय पर; CPAO ने जारी की नई गाइडलाइन, देरी की शिकायतों पर कसा शिकंजा
सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें